दिल्ली में 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, जाली दस्तावेज रखने का आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (19:15 IST)
Bangladeshi arrested : दिल्ली पुलिस ने जाली भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर गैर कानूनी तरीके से भारत में रहने के आरोप में बांग्लादेश के 3 नागरिकों को पकड़ा गया है। अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई के तहत पहाड़गंज क्षेत्र से इन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अब तक 21 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 18 को निर्वासित किया जा चुका है।
 
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई के तहत पहाड़गंज क्षेत्र से इन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, 28 जनवरी को दस्तावेजों के सत्यापन और आंकड़ों के विश्लेषण के दौरान तीन बांग्लादेशियों की धोखाधाड़ी का खुलासा हुआ। 
ALSO READ: केरल के कोच्चि में अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि उनके आवास की तलाशी में दो भारतीय पासपोर्ट, दो बांग्लादेशी पासपोर्ट, पांच आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक मतदाता पहचान पत्र, कई बैंक दस्तावेज और एक बांग्लादेशी शिक्षा बोर्ड का अंक पत्र बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि स्वीटी सरकार उर्फ ​​जोहरा खातून, उसकी बेटी पुष्पा सरकार उर्फ ​​सैय्यदा अख्तर पुष्पा और एक किशोर को पकड़ा गया है।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि जोहरा खातून बेनापोल सीमा के जरिए अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी और गत 20 साल से दिल्ली में रह रही थी। उन्होंने बताया कि उसने 2020 में जाली दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट हासिल किया, जबकि उसकी बेटी ने सितंबर 2024 में भारतीय पासपोर्ट हासिल किया।
ALSO READ: गुजरात से 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, अवैध रूप से रह रहे थे यहां
अधिकारी ने कहा, हमने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा एक बांग्लादेशी नागरिक मुहम्मद अली अमीन (जो दिसंबर 2024 में वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद देश में रह रहा था) को वापस भेज दिया है।
 
उन्होंने बताया कि अब तक 21 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 18 को निर्वासित किया जा चुका है और तीन को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी के मुताबिक पूरे प्रकरण की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी का डबल अटैक, कहा- मोदी, केजरीवाल भ्रष्ट और कायर

ब्वॉयफ्रेंड की क्रूरता और यौन उत्पीड़न की शिकार लड़की की मौत

DeepSeek ने हिला डाली दुनिया, भारतीय पूछ रहे हैं कब आएगा अपना देसी AI?

भीड़ ने की आदिवासी महिला की पिटाई, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, 12 लोग गिरफ्तार

सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को कहा Poor Lady, मचा बवाल, नाराज भाजपा ने किया पलटवार

सभी देखें

नवीनतम

Budget 2025 : मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

Union Budget 2025-26 : बजट में गृह मंत्रालय को 2.33 लाख करोड़ रुपए आवंटित, पुलिस बलों को मिलेगा इसका बड़ा हिस्सा

Chhattisgarh : बीजापुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 8 नक्‍सली ढेर, तलाश अभियान जारी

Budget 2025 : 12 लाख रुपए सालाना कमाने वाले को कितनी मिलेगी टैक्स में छूट, समझिए पूरा गणित

Union Budget 2025 : जेलों का होगा आधुनिकीकरण, बजट में 300 करोड़ रुपए आवंटित

अगला लेख