नागपुर में अचानक गायब हुए 3 बच्चे, 24 घंटे बाद SUV में मिले शव

Webdunia
सोमवार, 19 जून 2023 (09:08 IST)
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में 3 बच्चे अचानक गायब हो गए। करीब 24 घंटों के बाद तीनों बच्चों के शव एसयूवी कार में मिले। घटना के बाद पूरे शहर में हडकंप मच गया। दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर में अपने घर से 50 मीटर दूर स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) में एक भाई-बहन समेत 3 बच्चे रविवार शाम मृत पाए गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पचपौली थाने के अधिकारी ने बताया कि फारूक नगर के निवासी तौफीक फिरोज खान (4), आलिया फिरोज खान (6) और आफरीन इरशाद खान (6) शनिवार अपराह्न करीब तीन बजे लापता हो गए।

अधिकारी ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों को लगा था कि वे पास के मैदान में खेलने गए हैं। उन्होंने बताया, ‘जब बच्चे शनिवार देर शाम तक वापस नहीं लौटे, तो अभिभावकों ने पुलिस से संपर्क किया और अपहरण का मामला दर्ज कराया। रविवार की शाम लगभग सात बजे, एक कांस्टेबल ने उनके घरों के पास एक एसयूवी खड़ी देखी और तीनों बच्चों के शव अंदर पाए।’

अधिकारी ने बताया कि तौफीक और आलिया भाई-बहन थे, जबकि आफरीन पास में ही रहती थी। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि बच्चों की मौत किस वजह से हुई। फिलहाल, इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि लापता बच्चों के शव उनके घर के पास खड़ी एक पुरानी कार में मिले। तीनों बच्चे खेलते-खेलते कार में बैठ गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। वे गायब थे, जिसके बाद उनकी तलाश की गई। गर्मी और दम घुटने से तीनों की मौत हुई।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

हाईकोर्ट का बड़ा बयान, रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक

सभी देखें

नवीनतम

बारिश के मौसम में किचन हो जाते हैं कीड़े तो अपनाएं ये 4 सिंपल हैक्स

PM मोदी ने लोजपा सांसदों से की मुलाकात, कहा- चिराग ने खुद को योग्य साबित किया

तेलंगाना में कुत्तों ने एक बच्चे को नोच नोचकर मार डाला

अब महाराष्ट्र में भी लागू होगी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना, मिलेंगे 1500 रुपए प्रतिमाह और 3 सिलेंडर मुफ्त

राज्यसभा में बेहोश हुईं कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम

अगला लेख
More