खाद्य मंत्री पासवान का खुलासा, देश में 3 करोड़ राशन कार्ड फर्जी

Webdunia
मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (08:13 IST)
पटना। केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रामविलास पासवान ने देश में ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ स्कीम लागू किए जाने की घोषणा करते हुए दावा किया कि देश में तीन करोड़ फर्जी राशन कार्ड की पहचान की गई है, जिनमें से 44404 बिहार में हैं।
 
पासवान ने बताया कि आधार कार्ड से जुड़ने के कारण इतनी बड़ी संख्या में फर्जी राशन कार्ड का पता चल पाया है। एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम के तहत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग राशन कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। पूरे देश में एक ही राशन कार्ड वैध होगा।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस स्कीम को 3 चरणों में लागू किया जा रहा है। बारह राज्यों आंध्र प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, गुजरात, पंजाब और झारखंड में यह स्कीम लागू की जा चुकी है। वहीं, चार राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में यह स्कीम आंशिक रूप से प्रचलन में है।
 
पासवान ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश मे  एक राष्ट्र एक राशन कार्ड का 91 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और शेष कार्य  इस वर्ष मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 01 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत लाभुकों की  बायोमिट्रिक पहचान के लिए प्वाइंट ऑफ सेल (POS) मशीनें लगाई जाएंगी।
 
पासवान ने बताया कि बिहार में लगभग सभी 46800 पीडीएस दुकानों में स्वचालन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसके अलावा राज्य के एनएफएसए लाभुकों के डुप्लिकेशन का क्रम भी जारी है। उन्होंने कहा कि यह आशा है कि 31 मार्च 2020 तक बिहार को भी एक राष्ट्र एक राशनकार्ड की प्रक्रिया से जोड़ दिया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख