बड़गाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकी ढेर

Webdunia
बुधवार, 10 अगस्त 2022 (23:06 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 3 आतंकी ढेर कर दिए। मारे गए इन आतंकवादियों में लतीफ राठेर भी शामिल है जो गत मई में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या में शामिल था।घटनास्थल से शव निकाले जा रहे हैं, जिनकी पहचान किया जाना अभी बाकी है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर मंडल) विजय कुमार ने ट्वीट किया, लश्कर-ए-तैयबा के छिपे हुए तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। घटनास्थल से शव निकाले जा रहे हैं, जिनकी पहचान किया जाना अभी बाकी है। आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।

कुमार ने बाद में कहा कि मारे गए आतंकवादियों में लतीफ राठेर भी शामिल है, जो इस साल मई में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट और टीवी अभिनेत्री अमरीन भट की हत्या में शामिल था। कुमार ने कहा, मारे गए तीन आतंकवादियों में आतंकवादी लतीफ राठेर भी शामिल है जो राहुल भट और अमरीन भट का हत्यारा था। वह कई आतंकवादी मामलों में शामिल था जिनमें कई नागरिकों की हत्या और अत्याचार शामिल हैं।

आतंकवादियों ने राहुल भट की चदूरा में उनके कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि अमरीन भट को बड़गाम जिले के हुशरू इलाके स्थित उनके घर के बाहर आतंकवादियों ने मार दिया था। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि मुठभेड़ स्थल पर लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मौजूद हैं।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

इससे पहले विजय कुमार ने बताया था कि वांछित आतंकवादी लतीफ राठेर समेत लश्कर के तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ स्थल पर घेर लिया गया है। कुमार ने ट्वीट किया, मुठभेड़ में आतंकवादी लतीफ राठेर समेत आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को घेर लिया गया है। आतंकवादी लतीफ, राहुल भट और अमरीन भट समेत कई नागरिकों की हत्या में शामिल है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: BJP के आरोपों पर बोले राहुल गांधी- उनके हाथ में डंडे थे, हमें संसद के भीतर जाने से रोका

CCTV फुटेज जांच लीजिए, सच सामने आ जाएगा, राहुल गांधी तो वहां खड़े भी नहीं थे

रकुल प्रीत सिंह से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, साल 2024 में शादी के बंधन में बंधी ये हसीनाएं

Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2.2 करोड़ की 11 हाईस्पीड एफआरपी बोट होगी तैनात

इश्क में फरेब, धर्म बदला, कई बार गर्भवती हुई, करोड़पति युवती ने खुद को जलाया, जिसने भी कहानी सुनी सिहर गया

अगला लेख