नई दिल्ली। खुफिया एजेंसी IB ने 15 अगस्त को लेकर राजधानी दिल्ली में हाईअलर्ट जारी किया है। एजेंसी का दावा है कि ISI की मदद से जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठन दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की तैयारी कर रहे हैं।
आईबी द्वारा जारी की गई 10 पन्नों की इस रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। आईबी ने दिल्ली पुलिस से लाल किले के आस-पास सुरक्षा काफी चुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
खुफिया एजेंसी ने दिल्ली पुलिस से भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष सावधानी बरतने एवं निगरानी सख्त करने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लाल किले में आम लोगों के प्रवेश पर नियमों में ज्यादा सख्ती बरतने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 2 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल और 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने की अपील की है।