सेना प्रमुख का बड़ा बयान, भारतीय तोपों ने तबाह किए 3 टेरर कैंप, 10 पाक सैनिक भी मारे गए

Webdunia
रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (19:45 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सीमा पार से बिना किसी उकसावे के की गई फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 6 से 10 सैनिक मारे गए हैं। PoK में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाने के लिए तोपखाने की तोपों का इस्तेमाल किया गया। 

ALSO READ: PoK में टेरर कैंप्स तबाह होने से पाकिस्‍तान में मचा हड़कंप, भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब
थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने एक कार्यक्रम में मीडिया को बताया कि पाकिस्तान की ओर से रविवार रात संघर्ष विराम का उल्लंघन कर अकारण फायरिंग की गई, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, एक नागरिक मारा गया और दो अन्य घायल हो गए। इसके बाद भारतीय सेना की ओर से इसका करारा जवाब दिया गया, जिसमें पाकिस्तान के 6 से 10 सैनिक मारे गए हैं।
 
जनरल रावत ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन आतंकवादी शिविर नष्ट होने और कुछ आतंकवादियों के भी मारे जाने की खबर है।
 
ALSO READ: POK में आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, 35 आतंकी ढेर, पाकिस्तान के तोपखाने भी तबाह
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी किए जाने के बाद से सीमा पार से लगातार घुसपैठ की खबरें आ रही हैं, ताकि राज्य में अमन चैन प्रभावित हो। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कश्मीर घाटी में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन आतंकवादियों के इशारों पर खेल रहे कुछ लोग अंदर से और कुछ बाहर से इस प्रयास में जुटे हैं कि घाटी में अशांति फैलायी जाए।
 
पाकिस्तान सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के कुपवाड़ा जिले के टिटवाल सेक्टर में भारत की अग्रिम चौकी और रिहायशी इलाकों को लक्षित करके मोर्टार से गोले दागे और स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की।
Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में 5 महीने में दुष्‍कर्म के 3506 केस, हत्या के 924 मामले, विपक्षी नेता अंबादास दानवे का दावा

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कारगिल युद्ध से पहले जम्मू कश्मीर के लिए हुई थी गुप्त वार्ता, क्या था चिनाब फॉर्मूला

CM हेमंत सोरेन ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, सीआरपीएफ प्रतिनियुक्ति शुल्क माफ करने की मांग

UP : अवैध धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 राज्यों से 10 लोग गिरफ्तार

अगला लेख