बांदीपुरा इलाके में 20 आतंकियों की तलाश, 4 आतंकी मार गिराए

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। कश्मीर के बांदीपुरा के जंगलों में करीब 20 आतंकियों के साथ चल रही सेना की लड़ाई में सोमवार को उस समय दूसरी बार कामयाबी मिली जब सेना ने दो और आतंकियों को ढेर कर दिया। कुल 4 आतंकी अभी तक मारे गए हैं। बीस के करीब से लड़ाई जारी है। ये सभी एलओसी को क्रॉस कर इस ओर चले आए थे और बांडीपोरा के जंगलों तक पहुंच चुके हैं।
 
हालांकि कहा जा रहा है कि कश्मीर में सीजफायर खत्म होने के बाद ये पहला ऑपरेशन है जिसमें दो आतंकी मार गिराए गए हैं। उत्तरी कश्मीर के पनार, बांदीपुरा जंगल में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए सुरक्षाबलों ने सोमवार को दो और आतंकियों को मार गिराया। इसके साथ ही बीते 10 दिनों से जारी इस अभियान में मारे गए आतंकियों की संख्या चार हो गई है। इस दौरान एक सैन्यकर्मी शहीद हुआ है जबकि एक कर्नल समेत छह सैन्यकर्मी जख्मी हो चुके हैं। 
 
गौरतलब है कि गत नौ जून से पनार, बांदीपुरा में आतंकियों के खिलाफ सैन्य अभियान जारी है। इस अभियान में गत 14 जून को दो आतंकियों को मार गिराते हुए एक सैन्यकर्मी भी शहीद हो गया था। मारे गए आतंकियों के अन्य साथियों के खिलाफ सैन्य अभियान लगातार जारी है।
 
जंगल में छिपे आतंकियों को मार गिराने के लिए जारी अभियान के दौरान हुए धमाके में रविवार को एक कर्नल और पांच छह जवान जख्मी हो गए। सभी घायलों को सैन्य अस्पताल में ले जाया गया। जंगल में काफी संख्या में आतंकी छिपे होने के कारण सेना ने यहां कई दिन से घेराबंदी की हुई है।
 
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पनार जंगल में करीब दो दर्जन आतंकी और हैं। इनमें से अधिकांश आतंकी इसी माह की शुरुआत में एलओसी पार कर बांदीपुरा तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं। यह आतंकी अब दो-दो और तीन-तीन के अलग अलग गुटों में बंट चुके हैं। इनके साथ कुछ स्थानीय आतंकियों के अलावा पहले से वादी में सक्रिय विदेशी आतंकी भी हैं।
 
इन सभी को मार गिराने के लिए सेना की 14 आरआर, 22 आरआर, 52 आरआर, 18 आरआर, 27 आरआर, 31 आरआर के जवानों के साथ पैरा कमांडो और वायुसेना का गरुड़ दस्ता लगातार जुटा हुआ है।
उन्होंने बताया कि आज सुबह पांच बजे जवानों ने एक जगह आतंकियों को दोबारा घेर लिया। जवानों की घेराबंदी तोड़ भागने के लिए आतंकियों ने राइफल ग्रेनेड दागे और फिर अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग की। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकियों को मार गिराया। 
 
राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज पनार जंगल में दो और आतंकी मारे गए हैं। इनकी तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल, जंगल में छिपे अन्य आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि पनार जंगल बहुत बड़ा है और इसमें कई प्राकृतिक गुफाओं और नालों के अलावा आतंकियों के कुछ पुराने ठिकाने भी हैं। इसलिए आतंकियों को मार गिराने में समय लग रहा है।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने पनार जंगल में दो और आतंकियों के आज सुबह मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस अभियान में अब तक चार आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों की घेराबंदी को लगातार कसा जा रहा है और जल्द ही जंगल में छिपे सभी आतंकी मारे जाएंगे या जिंदा पकड़ लिए जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख