मोदी सरकार 2 का पहला बजट : सरकार से लोगों को हैं यह 5 खास उम्मीदें

Webdunia
मंगलवार, 25 जून 2019 (19:08 IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 2 का पहला बजट 5 जुलाई को संसद में पेश करेंगी। लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। दरअसल मोदी सरकार 1 ने अपनी आखिरी बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं की थीं। देश में दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद अब बजट से लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। आइए जानते हैं कि लोगों को मोदी सरकार से क्या उम्मीदें हैं...
 
मोदी सरकार के पिटारे में सबके लिए होगा कुछ खास : वित्त मंत्रालय इस बार बजट से पहले लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर एक अभियान चला रही है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार पहली बार बजट पेश करने जा रहीं सीतारमण के पिटारे में हर वर्ग के लिए कुछ खास जरूर होगा।
 
आयकर : मोदी सरकार 1 ने फरवरी में अंतरिम बजट में पेश करते हु्ए 5 लाख रुपए तक की आय वालों को बड़ा तोहफा देते हुए इसे कर मुक्त कर दिया था। लोगों को उम्मीद है कि पूर्ण बजट में सरकार इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं करेगी। हालांकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि इस मामले में सरकार की राह आसान नहीं होगी। 
 
किसान : सरकार ने अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी के अंतर्गत 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपए देने का ऐलान किया था। यह सहायता वर्ष में तीन बार 2000 रुपए की किस्तों में दी जाएगी। इससे 12 करोड़ किसानों को लाभ होगा। किसानों को उम्मीद है कि इस बजट में सरकार इस योजना का लाभ सभी किसानों देने संबंधी घोषणा जरूर करेगी। 
 
मेगा पेंशन योजना : अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट में एक बड़ी पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएमएसवाईएम) पेश की। इसे मेगा पेंशन योजना भी कहा जा रहा है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को हर महीने 3,000 रुपए मिलेंगे। पीएमएसवाईएम योजना के अंतर्गत 60 साल की उम्र के बाद असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को हर महीने 3,000 रुपए की पेंशन मिलेगी। पेंशनभोगियों को इसके लिए हर महीने 100 रुपए का योगदान देना होगा।
 
मोदी सरकार ने दावा किया था कि इस योजना से असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। 21 हजार रुपए तक के वेतन वाले लोगों को 7 हजार रुपए तक का बोनस का ऐलान भी किया गया। इसके अतिरिक्त श्रमिक की मौत होने पर मुआवजा अब बढ़ाकर 6 लाख रुपए किया गया। लोगों को उम्मीद है कि इन योजनाओं को आगे भी जारी रखा जाएगा।  
 
छोटे दुकानदारों को पेंशन : मोदी सरकार ने हाल ही में संकेत दिए हैं कि वह छोटे कारोबारियों के लिए भी जल्द एक पेंशन योजना शुरू करने जा रही है। इन लोगों को उम्मीद है कि सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के पहले ही बजट से इस पर अमल शुरू कर देगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

सागर में भाजपा विधायक की बेटी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जर्मनी दौरे से निवेश का नया अध्याय प्रारंभ, एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटन पत्र जारी किया

प्रशांत विहार धमाके के बाद दिल्ली के स्कूल को बम की धमकी

LIVE: संजय शिरसाट का बड़ा बयान, एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे केंद्र में मंत्री

अगला लेख