भाजपा के पहले कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बारे में 5 खास बातें

Webdunia
मंगलवार, 18 जून 2019 (08:51 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा के नेता जेपी नड्डा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं। मोदी सरकार 2 में गृहमंत्री बने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की व्यस्तता को देखते हुए नड्डा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह भाजपा के पहले कार्यकारी अध्यक्ष है।

जेपी नड्डा के बारे में 5 खास बातें...
 
- जेपी नड्डा भाजपा के वरिष्ठ नेता है और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। नड्डा को संगठन पर अच्छी पकड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का विश्वस्त होने के चलते कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। माना जा रहा है कि पार्टी के संगठन चुनाव के बाद नड्डा पूरी तरह से पार्टी की कमान अपने हाथों में संभाल लेंगे।
- नड्डा को 2019 के चुनाव में यूपी की जिम्मेदारी सौंपी थी। यहां भाजपा ने 62 सीटें जीती। उन्होंने यहां सपा बसपा महागठबंधन को मात देने में बड़ी भूमिका अदा की। इसी के परिणाम स्वरूप उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। 2014 के चुनाव में यूपी में भाजपा को बड़ी सफलता दिलाने के बाद ही अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 
- जेपी नड्डा नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में केंद्र सरकार में शामिल थे उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में बेहतरीन काम भी किया था लेकिन दूसरे कार्यकाल में उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद से ही उनका नाम पार्टी अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे चल रहा था। आयुष्मान भारत की सफलता का श्रेय भी नड्डा को दिया जाता है।
- अमित शाह की तरह ही चुनाव प्रबंधन की रणनीति में माहिर माना जाता है। उनके बारे में ये भी कहा जाता रहा है कि वे बेहद लो प्रोफाइल रहते हैं। 
- 2014 के चुनाव के बाद भी जेपी नड्डा को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें थी। उस चुनाव में भी उन्होंने दिल्ली में बैठकर पूरे भारत में पार्टी के चुनाव  अभियान की निगरानी की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख