Kuno National Park: कूनो से फिर बाहर निकला 5 साल चीता ओबन

Webdunia
सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (20:56 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) से नर चीता ओबन एक बार फिर भटक गया है। अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले भी केएनपी से बाहर निकलने के कुछ दिन बाद उसे बेहोश करके वापस केएनपी लाया गया था।
 
एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पांच वर्षीय ओबन रविवार से केएनपी से बाहर है और पड़ोसी जिले शिवपुरी के वन मंडल में है। केएनपी का मुख्य क्षेत्र 748 वर्ग किलोमीटर है और इसके आसपास 487 वर्ग किलोमीटर का इलाका बफर जोन है।
 
उन्होंने कहा कि यह इंसानों के लिए खतरा नहीं है और न ही इंसान इसके लिए खतरा पैदा करते हैं, इसलिए इसे वापस लाने के लिए बेहोश करने की जरूरत नहीं है। इसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
 
केएनपी के निदेशक उत्तम शर्मा ने बताया कि ओबन पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन उन्होंने इसकी मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।
 
नामीबिया से 17 सितंबर को लाए गए 8 चीतों में से एक ओबन दो अप्रैल को भी केएनपी से भटक गया था और 6 अप्रैल को शिवपुरी के बैराड़ से इसे पकड़ा गया था।
 
हम सीख रहे हैं : यह पूछे जाने पर कि क्या ओबन की इस हरकत से केएनपी में इन जानवरों के लिए लिए जगह की कमी का संकेत है, इस पर शर्मा ने कहा कि यह देखते हुए कि वे भारत में सात दशक से अधिक समय पहले विलुप्त हो गए थे, वास्तव में कोई भी नहीं जानता कि एक चीते को कितनी जगह की जरूरत है। नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से उनको यहां लाए जाने के बाद में हम उनके बारे में सीख रहे हैं।
 
जंगल में एक पूर्ण जीवन जीने के लिए चीतों द्वारा आवश्यक स्थान पर कुछ विशेषज्ञों की टिप्पणियों को खारिज करते हुए, शर्मा ने कहा कि विशेषज्ञों ने दावा किया था कि चीता कैद में प्रजनन नहीं कर सकते हैं, लेकिन वे गलत साबित हुए क्योंकि सियाया ने केएनपी में मार्च में चार शावकों को जन्म दिया।
 
नामीबिया से 8 चीतों को 17 सितंबर को केएनपी लाया गया था, वहीं इस साल 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों का दूसरा जत्था लाया गया। इनमें से एक की किडनी की समस्या के चलते मौत हो गई। देश के आखिरी चीते की मृत्यु वर्तमान छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में 1947 में हुई थी और इस प्रजाति को 1952 में विलुप्त घोषित कर दिया गया था। (भाषा)
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

New Income Tax Bill : क्‍या TDS रिफंड दावों और ट्रस्ट के Taxation में होगा बदलाव, संसदीय समिति ने दिया यह सुझाव

Sawan 2025 : 75 कैन में 75 लीटर गंगाजल, अनोखे शिवभक्त की अनोखी कांवड़ यात्रा क्यों चर्चाओं में, PM मोदी से क्या कनेक्शन

Meta और Google को ED ने भेजा समन, नहीं पेश हुए अधिकारी, जानिए क्‍या है मामला

FBI ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को किया गिरफ्तार? वीडियो में मुस्कुराए डोनाल्ड ट्रंप, पढ़िए क्या है पूरा मामला

ED कर रहा है सारी हदें पार, वकीलों को तलब करने पर सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसी को लगाई फटकार, कहा- बननी चाहिए गाइडलाइन

अगला लेख