कश्मीर में लापता 5 युवक हिरासत में, 1 आतंकी बना, 4 बनने जा रहे थे

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 28 मई 2021 (16:21 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने कश्मीर में उन 5 युवकों को पकड़ा है जिनमें से 4 आतंकी गुटों में शामिल होने जा रहे थे और एक आतंकी बन भी चुका था।

कुलगाम पुलिस ने सेना सहित अन्य सुरक्षाबलों की मदद से दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। शोपियां का रहने वाला यह आतंकी हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए विशेष तलाशी अभियान के दौरान इस आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी पहचान शाकिर अहमद निवासी इमाम साहिब शोपियां के तौर पर हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाकिर के घर से लापता होने के बाद से ही पुलिस तलाश कर रही थी। उन्हें शक था कि वह आतंकी संगठन में शामिल हो गया है। विश्वसनीय सूत्रों से उन्हें यह जानकारी मिली कि शाकिर आतंकी संगठन में शामिल हो गया है और इस समय जिला कुलगाम के फ्रिसाल यारीपोरा में छिपा हुआ है।

इसी तरह पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपोरा कुज्जर गांव से चार अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया है। वे सभी घरों से लापता थे और आतंकी गुटों में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेना की 1 आरआर और पुलिस के संयुक्त दल ने सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया और एक ठिकाने में छिपे इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए युवकों में शोपियां का जाकिर अयूब मलिक, कुलगाम के यारीपोरा के आशिक अहमद हाजम (24), बासित रियाज हाजम (17), ओविस गुलजार तांत्रे (19) शामिल हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। उन्होंने शंका जाहिर की है कि ये युवक आतंकी संगठन में शामिल होकर ट्रेनिंग पाने के लिए सीमा पार जाने की फिराक में थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख