अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से अब तक 50 करोड़ जब्त, पार्थ TMC के पदों से भी हटाए गए

Webdunia
गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (21:39 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के चौथे घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की। बुधवार को ईडी ने छापेमारी करके अर्पिता के एक अपार्टमेंट से करीब 29 करोड़ रुपए जब्त किए थे। ईडी की टीम अब तक करीब 50 करोड़ रुपए बरामद कर चुकी है। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्थ चटर्जी की मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद भी ईडी की छापे की कार्रवाई जारी रही। ईडी के अधिकारी गुरुवार शाम को केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ अर्पिता के चिनार पार्क स्थित अपार्टमेंट में पहुंचे। इस दौरान ताला तोड़कर घर की तलाशी ली गई। 
 
अर्पिता के दोनों ठिकानों से अब तक 50 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं। कोलकाता के बेलघरिया इलाके में मुखर्जी के घर ईडी की टीम गुरुवार सुबह नकदी लेकर निकली। नोट गिनने के लिए अधिकारियों को मशीनों का उपयोग करना पड़ा। बताया जा रहा है कि ईडी को तीसरे मकान में कुछ नहीं मिा। 
 
निलंबित रहेंगे पार्थ चटर्जी : दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पार्थ चटर्जी स्कूल भर्ती घोटाले की जांच पूरी होने तक पार्टी निलंबित रहेंगे। बनर्जी ने कहा कि चटर्जी को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया है। बनर्जी ने पार्टी की अनुशासन समिति की बैठक के बाद यह भी कहा कि चटर्जी के निर्दोष साबित होने पर ही टीएमसी के दरवाजे उनके लिए खुलेंगे।
 
चटर्जी लगभग दो दशकों तक टीएमसी के महासचिव रहे और इस साल की शुरुआत में उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। बनर्जी ने कहा कि पार्थ चटर्जी को पार्टी के सभी पदों से हटाने का फैसला किया गया है। जब तक जांच चल रही है, वह पार्टी से निलंबित रहेंगे। हम मांग करते हैं कि जांच समय सीमा के भीतर पूरी की जाए।
 
उन्होंने कहा कि टीएमसी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं करेगी। इससे पहले दिन में, चटर्जी को पश्चिम बंगाल कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया। उन्हें स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) में भर्ती में कथित अनियमितता की जांच के सिलसिले में 23 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

LOC के ऊंचाई वाले दर्रों पर बिछी बर्फ की चादर, सेना का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू

मणिपुर पर कांग्रेस का नड्डा पर पलटवार, कहा पत्र झूठ से भरा हुआ

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में होगा बिखराव?

अडाणी मामले का क्या होगा भारत से संबंधों पर असर, अमेरिका ने जारी किया बयान

अगला लेख