द्वारका जिले में बारिश ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड, सिर्फ 5 दिन में 50 इंच बारिश

द्वारका जिले में पानी में फंसे 23 लोगों को बचाया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (22:20 IST)
Dwarka receives 50 inches of rain in 5 days: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) ने सौराष्ट्र के तटीय जिलों में भारी बारिश (Heavy rain) के कारण उत्पन्न स्थिति का प्रत्यक्ष जायजा लेने के लिए प्रभावित जिलों विशेषकर जामनगर और द्वारका जिलों के गांवों का हवाई निरीक्षण किया।
 
देवभूमि द्वारका, जामनगर, पोरबंदर समेत सौराष्ट्र के तटीय जिलों में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ के कारण लोगों का जीवन प्रभावित होने के कारण मुख्यमंत्री ने देवभूमि द्वारका की तटीय पट्टी और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने द्वारका, कल्याणपुर समेत अन्य इलाकों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन प्राकृतिक आपदाओं में बचाव और राहत सहित कार्यों में टेक्नॉलॉजी का उपयोग करके जान-माल के नुकसान को कम करने में सजग है।
 
मुख्यमंत्री ने द्वारका, कल्याणपुर सहित भारी बारिश वाले क्षेत्रों में एक्शन लेकर यह सुनिश्चित करने के लिए सुझाव दिए कि राज्य सरकार प्रभावितों के साथ है ताकि आने वाले दिनों में संपत्ति का और अधिक नुकसान न हो। उन्होंने संबंधित विभागों को इन क्षेत्रों में पानी कम होते ही आवश्यक सर्वेक्षण करने का भी निर्देश दिया।
 
31 इंच औसत के मुकाबले 50 इंच बारिश हुई: कलेक्टर जी.टी. पंड्या ने पूरी स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि देवभूमि द्वारका जिले में पिछले 30 वर्षों से औसत वर्षा 769 मिमी यानी 31 इंच है जबकि पिछले 5-6 दिनों में औसत वर्षा 31 इंच के मुकाबले 980 मिमी यानी 50 इंच हो गई है।
 
लगातार बारिश के बावजूद अग्रिम योजना और त्वरित कार्रवाई के कारण पानी में फंसे 23 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। प्रभावितों के आश्रयगृहों में भोजन एवं स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि जिले में जहां-जहां सड़क एवं परिवहन सेवाएं प्रभावित हुई हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य कराएं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां

अब कब होगा Vice President का चुनाव, क्‍या है पूरी प्रक्रिया और जानिए क्‍या है इस पद के लिए योग्‍यता?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मानसून सत्र के तीसरे दिन भी भारी हंगामा, संसद दोपहर 12 बजे तक स्थगित

ट्रंप ने 73 दिनों में 25वीं बार किया मध्यस्थता का दावा, क्यों मौन है पीएम मोदी?

UNSC में बोला भारत, कट्टरता और आतंकवाद में डूबा पाकिस्तान

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत मैदानी राज्यों में वर्षा जारी, IMD का 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट

रेलवे का बड़ा फैसला, अब एक दिन पहले देना होगा इमरजेंसी कोटे के लिए आवेदन

अगला लेख