इस शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, नहीं होगी नोट बदलने में दिक्कत

Webdunia
बुधवार, 9 नवंबर 2016 (19:45 IST)
नई दिल्ली। 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 और 1000 रुपए के नोट बदलने के लिए अब शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रखने का आदेश दिया है। इन दोनों दिनों में न केवल बैंक खुले रहेंगे, बल्कि ज्यादा घंटे काम करेंगे ताकि लोगों को दिक्कत नहीं हो। 
गौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में देश में 500 और 1000 के नोट बंद करने का ऐलान कर किया था। इसके बाद देशभर में बुधवार और गुरुवार को बैंक और एटीएम सभी को बंद करने का आदेश आया था। गुरुवार से देश की जनता के लिए नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही थीं। 

बैंकों ने 500 और 1,000 रुपए का नोट वापस लेने के सरकार के फैसले के बाद बैंकों ने स्थिति को भांपते हुए अगले कुछ दिन कामकाज के घंटे बढ़ा दिए हैं और एटीएम लेनदेन पर शुल्क समाप्त कर दिया है। 
 
रिजर्व बैंक ने बैंकों को आदेश दिया है कि वह इस शनिवार, रविवार को लेनदेन के लिए शाखाओं को खुली रखें। हालांकि, एटीएम कल भी बंद रहेंगे। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंक इस शनिवार और रविवार खुले रहेंगे।
 
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि वह शाम छह बजे तक लेनदेन का काम करेगा। बैंक ने कहा है कि उसकी प्रत्येक शाखा में पुराने नोटों को बदलने के लिए एक अलग काउंटर होगा।
 
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को बैंक की शाखाएं शाम आठ बजे तक खुली रहेंगी। बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान और निकासी पर कुछ रियायतों की भी घोषणा की है।
 
आईसीआईसीआई बैंक ने यहां जारी वक्तव्य में कहा है, किसी खाते में नकद जमा पर लगने वाले सभी शुल्क 30 नवंबर तक नहीं लिए जाएंगे और एटीएम लेनदेन पर भी 31 दिसंबर तक कोई शुल्क नहीं लगेगा। बैंक ने ऑनलाइन लेनदेन के साथ साथ डेबिट कार्ड की दैनिक खरीदारी सीमा भी दोगुनी कर दी है।
 
एक्सिस बैंक के अध्यक्ष राजीव आनंद ने कहा कि नकदी प्रबंधन सेवा शुल्क समाप्त कर दिया। इसके अलावा बैंक ने कहा है कि उसके ग्राहक बैंक के एटीएम पर पांच से अधिक लेनदेन नि:शुल्क कर सकेंगे। बैकिंग कामकाज के घंटों को भी बढ़ाया गया है।
 
बुधवार का दिन लोगों के लिए बेहद परेशानी भरा रहा। लोगों की जेबों में पैसा था लेकिन वो असहाय थे क्योंकि नोट 500 और 1000 के थे। सबसे ज्यादा परेशानी रेलवे स्टेशन पर  यात्रियों की हो रही है क्योंकि उनके पास बड़े नोट हैं और सामान खरीदने के लिए 100, 50, 20 और 10 के नोट चाहिए। दो दिनों तक एटीएम के बंद रहने की वजह से यह परेशानी और भी बढ़ गई है। 

खबरिया चैनल एबीपी न्यूज के अनुसार रेलवे स्टेशनों के बाहर कटे फटे नोट बदलने का व्यवसाय करने वाले लोग यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर 500 के नोट के बदले 400 और 1000 के नोट के बदले 800 रुपए दे रहे थे। (वेबदुनिया/भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: केजरीवाल का चुनावी वादा, RWA के तहत होगी सुरक्षा गार्डों की भर्ती

लॉस एंजिलिस क्षेत्र में आग से तबाही, 10,000 इमारतें खाक, मेयर को सता रहा है इस बात का डर

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के खुदरा दाम जारी, जानें ताजा भाव

दिल्ली चुनाव में फिर गरमाया पूर्वांचलियों का मुद्दा, केजरीवाल के खिलाफ भाजपा का पोस्टर वार

IAS टीना डाबी का रविंद्र भाटी को झटका, रोहिड़ी महोत्सव से वापस ली मंजूरी

अगला लेख