इंदौर में नगर निगम चुनाव में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान (Live Updates)

Webdunia
बुधवार, 6 जुलाई 2022 (20:10 IST)
भोपाल।  मध्यप्रदेश में नगर निकाय चुनाव, कई राज्यों में बारिश से हाहाकार और कोरोनावायरस समेत इन खबरों पर मंगलवार, 6 जुलाई को रहेगी सबकी नजर...

इंदौर नगर निगम चुनाव में 60.88 फीसदी मतदान। क्षेत्र क्रमांक 1 में सर्वाधिक 63.88% फीसदी मतदान। 5 नंबर में सबसे कम 58.06% मतदान। क्षेत्र क्रमांक 2 में 58.06%, क्षेत्र क्रमांक 3 में 1.65%, क्षेत्र क्रमांक 4 में 63.79% और राऊ में 61.36% फीसदी मतदान हुआ।

नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत आज भोपाल नगर निगम के 85 वार्डों में पार्षद और महापौर पद के लिए शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 50.42 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।
 
-इंदौर में दोपहर 3 बजे तक 51.26 फीसदी मतदान। क्षेत्र क्रमांक 1 में सर्वाधिक 55.51% मतदान। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में सबसे कम 48.59% प्रतिशत मतदान। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में 52.76%, 2 में 49.83%, 3 में 50.83% तथा राऊ में 49.76% फीसदी मतदान हुआ। 
-नगर परिषद के लिए ग्रामीण इलाकों में 68.95% फीसदी मतदान। हातोद में सर्वाधिक 80.69% फीसदी मतदान। 
100 साल की महिला ने डाला वोट : छतरपुर जिले के खजुराहो में एक की 100 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिला श्रीमती जानकी बाई ने मतदान किया है। उन्होंने खजुराहो के उ.मा. विद्यालय के मतदान केंद्र पर पहुंचकर भरपूर उत्साह से वोट डाला और कहा कि सभी मतदाताओं को मतदान करना चाहिए।
-इंदौर नगर निगम चुनाव के लिए दोपहर 1 बजे तक 38.93 फीसदी मतदान। सबसे ज्यादा इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 में 43.65 फीसदी वोटिंग। सबसे कम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में 34.66% मतदान। 
-नगर ‍परिषद के लिए ग्रामीण इलाकों में 55.74% फीसदी मतदान।
-जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में सुबह 11 बजे तक 24.4% फीसदी मतदान।
-इंदौर में कई मतदान केंद्रों पर वोटर्स अव्यवस्थाओं से परेशान। बाहर नहीं मिला नाम, चुनाव अधिकारी से मिलकर डाला वोट।
-इंदौर में ग्रामीण इलाकों में वोटर्स में मतदान को लेकर नहीं दिखा उत्साह। 
-इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने नेहरू स्टेडियम के निकट बने मतदान केंद्र में जाकर सपरिवार मतदान किया।
-आयुक्त प्रतिभा पाल ने CPD ऑफिस के मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदाताओं से की मतदान करने की अपील।
-इंदौर से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने डाला वोट।

-11 नगर निकायों में चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मतदाताओं ने दिखाया उत्साह।
-जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने नगर निगम इंदौर के लिए लाइन में लगकर सपरिवार मतदान किया।
-भोपाल में भाजपा महापौर प्रत्याशी मालती राय और कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विभा पटेल ने किया मतदान।
-इंदौर में नगर निगम चुनावों के लिए मतदान शुरू होने से चंद घंटों पहले, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक भिड़ंत में 7 लोग घायल हो गए।
-जम्मू से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, खराब मौसम के कारण रोके गए थे यात्री।
-राजग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू बुधवार को यहां सत्तारूढ़ भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सांसदों एवं विधायकों से मुलाकात कर 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन मांगेंगी।
-इंदौर, भोपाल समेत मध्यप्रदेश कई शहरों में नगर निकाय चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी।
-उफान पर नदियां, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार। मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।
-बुधवार को जम्मू से रवाना नहीं होगा अमरनाथ तीर्थ यात्रियों का जत्था। संभागीय आयुक्त जम्मू के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, 'खराब मौसम के कारण यात्रा काफिला जम्मू से पवित्र गुफा की ओर नहीं जाएगा। सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे तदनुसार योजना बनाएं और अपने आवास पर रहें।'
-ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

जयराम रमेश का दावा, घट रही है क्रय शक्ति

क्यों भारत के हर शहर में सोने की कीमत होती है अलग, जानिए और समझिए

सभी देखें

नवीनतम

देवास टेकरी पर विधायक के बेटे की हरकत पर सियासी संग्राम, क्या बोली भाजपा?

योगी आदित्यनाथ का ममता सरकार पर हमला, वक्फ के नाम पर हिंसा भड़काई जा रही है

Weather Update : कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली में गर्मी से राहत

LIVE: म्यांमार से हिमाचल तक भूकंप के झटके

पथराव के मुख्‍य आरोपी समेत 9 गिरफ्तार, गुना में आज कैसे हैं हालात?

अगला लेख