होली पर तेज हवाओं के साथ बारिश का साया

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2023 (08:49 IST)
नई दिल्ली। होली पर मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश और गरज के साथ बौछारें देखी गईं। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी बारिश हुई। तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। कई स्थानों पर बिजली भी गुल हो गई।
 
मध्यप्रदेश में येलो अलर्ट : मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए और कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। प्रदेश के पश्चिमी भाग में ओलावृष्टि, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश हुई। राज्य के पूर्वी हिस्सों में भी मंगलवार को ऐसा मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज भी बिजली चमकने और ओलावृष्टि समेत गरज के साथ छीटें पड़ने की आशंका जताते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है।
 
गुजरात में तेज हवाओं के साथ बारिश : गुजरात में भी होलिका दहन से पहले सोमवार को अलग-अलग शहरों में तेज हवाएं और गरज के साथ बौछारें पड़ी। सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और उत्तरी गुजरात ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश से आम के साथ ही गेहूं, चना आदि फसलों को नुकसान की आशंका है।

कैसा है दिल्ली का मौसम : राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। IMD ने दिन में शहर के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार जताए हैं। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह सापेक्ष आर्द्रता 84 फीसदी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।
 
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हिमपात भी संभव है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में एक-दो जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अदालत ने अनिल अंबानी की कंपनी पर सेकी की रोक हटाई, कंपनी ने दी जानकारी

39,999 रुपए में OLA का सबसे सस्ता स्कूटर, मिलेगी 112 KM की रेंज

बांग्लादेश में ISKCON क्यों है निशाने पर, क्या चाहते हैं कट्टरपंथी?

अगला लेख