Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Infantry Day: श्रीनगर एयरफील्ड में भारतीय सेना के पहुंचने की ऐतिहासिक घटना को हुए 75 साल

हमें फॉलो करें Infantry Day: श्रीनगर एयरफील्ड में भारतीय सेना के पहुंचने की ऐतिहासिक घटना को हुए 75 साल
, गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (16:31 IST)
श्रीनगर। सेना की पहली सिख रेजीमेंट 75 साल पहले जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तानी सेना से बचाने के लिए डकोटा विमान में श्रीनगर के ओल्ड एयरफील्ड में पहुंची थी। यह आजाद भारत का पहला सैन्य अभियान था जिसने 1947-48 के युद्ध की तस्वीर बदल दी थी। इस अभियान के लिए भेजी गई भारतीय सैनिकों की पहली टुकड़ी पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए 27 अक्टूबर 1947 को धूल से भरे एयरफील्ड में पहुंची थी।
 
सेना इस ऐतिहासिक घटना को 'इंफेंट्री दिवस' के तौर पर मनाती है। इस मौके पर सेना श्रीनगर के पुराने एयरफील्ड (बडगाम एयरफील्ड) में 'शौर्य दिवस' मना रही है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा 'इंफेंट्री दिवस' की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को श्रीनगर के वायुसेना स्टेशन पर पहुंचे। इस मौके पर सैनिकों के एयरफील्ड पहुंचने की ऐतिहासिक घटना के कुछ अहम दृश्यों को चित्रित किया जाएगा।
 
आयोजन स्थल पर ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान, मेजर सोमनाथ शर्मा और मकबूल शेरवानी के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह की 80 वर्षीय बेटी ऊषा रानी और अन्य शहीदों के परिवार के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
 
सेना ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया कि 'इंफेंट्री- द अल्टीमेट। जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी अधिकारी सभी रैंक पर तैनात सैनिकों, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और इंफेंट्री के परिवारों को 76वें इंफेंट्री दिवस के मौके पर शुभकामनाएं देते हैं।' उसने इंफेंट्री की ताकत का प्रदर्शन करने वाली एक छोटी वीडियो क्लिप भी साझा की।
 
सेना ने पहले बताया था कि लेफ्टिनेंट कर्नल दीवान रंजीत राय के मार्गदर्शन में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर के राजकीय बल के सैनिकों और लोगों ने 5 जनवरी 1949 को संघर्षविराम तक पाकिस्तानी सेना को जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों से खदेड़ दिया था। लेफ्टिनेंट कर्नल राय बाद में बारामूला में शहीद हो गए थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान निलंबित, LG की नहीं मिली मंजूरी