सांसद आजम खान पर बकरी चोरी का 82वां केस दर्ज,हिस्ट्रीशीट खोलने की भी तैयारी

विकास सिंह
गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 (21:40 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार में सबसे पॉवरफुल मंत्री रहे और वर्तमान में सपा सांसद आजम खान पर अब बकरी चुराने का मुकदमा दर्ज हुआ है। अब तक 81 केस में आरोपी बन चुके पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद आजम खान के खिलाफ रामपुर की पुलिस ने एक पुराने मामले में बकरी चोरी करने का 82 वां केस दर्ज किया है।   
उत्तर प्रदेश की सियासी फलक पर लगभग ढाई साल साल पहले तक समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान एक सितारे की तरह चमकते थे। सपा के संस्थापक आजम खान को अखिलेश सरकार में सबसे ताकतवर मंत्री माना जाता था,लेकिन रामपुर पुलिस की कार्रवाई को देखे तो यह पता चलता हैं कि सरकार में सबसे पॉवरफुल मंत्री रहते हुए आजम खान बकरी चुराने के मामले में शामिल थे और अब पुलिस ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।  
ALSO READ: योगी सरकार में उपचुनाव से पहले ‘अपराधी नंबर-1’ बने आजम खान !
रामपुर पुलिस ने अक्टूबर 2016 के एक पुराने मामले में शिकायतकर्ता की अर्जी पर आजम खान समेत 8 लोगों पर बकरी चोरी का केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता नसीमा खातून का आरोप हैं कि आजम खान के इशारे पर 15 अक्टूबर 2016 को उनके आदमी सुबह घर में घुसे और उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। 
ALSO READ: आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, पत्नी और बेटों पर भी दर्ज हुआ मुकदमा
इसके साथ नसीमा खातून ने आरोप लगाया है कि आजम खान के कहने पर उनके आदमियों ने उनके घर से 3 भैंसे, एक गाय,एक बछड़ा और 4 बकरियां भी लूट ली। यह उस वक्त का मामला है जब उत्तर प्रदेश में सपा सरकार थी और आजम खान मुख्यमंत्री के बाद सबसे ताकतवर नेता माने जाते थे।
 
हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी - सपा के अल्पसंख्यक चेहरा माने जाने वाले आजम खान भले ही इस बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर संसद पहुंच गए हो लेकिन चुनाव जीतते ही आजम खान के सितारे गर्दिश में आ गए है। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के बनते ही आजम खान सरकार के निशाने पर आ गए है। पहले ही सपा सांसद को भू मफिया घोषित कर चुकी आजम खान के खिलाफ अब पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में है, इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है।  
 
आजम के समर्थन में आएंगे अखिलेश ? ऐसे में जब आने वाले समय रामपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है और अब आजम खान रामपुर से सपा के विधायक थे। अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनका समर्थन करने के लिए रामपुर जा रहे है। तय कार्यक्रम के अनुसार अखिलेश शुक्रवार को रामपुर पहुंचेंगे और शनिवार को सपा सांसद आजम खान के साथ मुलाकात करेंगे। ऐसे में अखिलेश के रामपुर कार्यक्रम से पहले आजम खान पर एक और केस दर्ज होना यह बताने के लिए काफी है कि आने वाले समय आजम खान की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख