बंगाल की खाड़ी से उठे बहुत भीषण चक्रवाती तूफान 'यास' का असर दिखना शुरू हो गया है। चक्रवाती तूफान के पहुंचने से पहले ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है।
एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। इसी बीच पुलिस अधिकारियों का एक वीडियो सामने आया है।
<
#WATCH | A 91-year-old woman was shifted to a cyclone shelter by police officials in Talchua area of Kendrapada district, Odisha earlier today in view of #CycloneYaas.
— ANI (@ANI) May 25, 2021
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के तलचुआ इलाके में पुलिस अधिकारियों ने 91 वर्षीय एक महिला को चक्रवात आश्रय गृह में स्थानांतरित कर दिया। बुजुर्ग महिला को कंधों पर लेकर पुलिसवालों ने शेल्टर होम पहुंचाया। पुलिस के कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।