LIVE: मंडी को कुल्लू से जोड़ने वाला पुल ढहा, नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (15:35 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: हिमाचल प्रदेश में मंडी को कुल्लू जिले से जोड़ने वाला एक पुल शनिवार को ढहने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर यातायात बाधित हो गया। पल पल की जानकारी... 


03:05 PM, 12th Apr
-पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। पाकिस्तान के राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के अनुसार, अपराह्न करीब 12:31 बजे देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में जमीन के 12 किलोमीटर नीचे स्थित था।
-हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को उत्तर प्रदेश के संभल में भक्ति और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने के लिए हल्लू सराय स्थित श्री बाला जी मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभा यात्रा विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी और पूरे शहर में 'जय बजरंगबली' के नारे गूंज उठे।
-केरल के पलक्कड़ जिले के मीनकारा बांध के पास रेल की पटरियां पार करते समय शनिवार को 13 गायों का झुंड एक ट्रेन की चपेट में आ गया।

01:14 PM, 12th Apr
दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को संवेदनशीलता और कानून-व्यवस्था पर प्रभाव के मद्देनजर हनुमान जयंती पर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
 
शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर दोपहर 12:00 बजे से ए-ब्लॉक से के-ब्लॉक जहांगीरपुरी तक शोभा यात्रा की अनुमति देने के आपके अनुरोध पर विचार किया गया, लेकिन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा परिदृश्य पर इसके प्रभाव व संवेदनशीलता को देखते हुए इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। आदेश में कहा गया है कि आप मंदिर परिसर में उत्सव मना सकते हैं।

11:18 AM, 12th Apr
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है।
<

देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है। pic.twitter.com/11SAPtzUDv

— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2025 >
दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा के मद्देनजर जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठनों ने इलाके में शोभायात्रा निकालने की घोषणा की है जिसे देखते हुए अधिकारी सतर्क हैं।

09:00 AM, 12th Apr
किश्तवाड़ में सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ में जैश आतंकी सैफुल्लाह समेत 3 आतंकी ढेर, 3 दिन से जारी था सर्च ऑपरेशन

07:44 AM, 12th Apr
-तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि ने शुक्रवार को कई राज्यों में मौसम को बदल दिया। शनिवार को भी कई इलाकों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
-राजस्थान के चूरू जिले में शुक्रवार को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान अचानक मौसम बिगड़ने के बाद पंडाल गिरने से मची अफरा तफरी में तीन लोग घायल हो गए।

07:37 AM, 12th Apr
-तहव्वुर राणा से दूसरे दिन भी पूछताछ करेगी NIA,बताया जा रहा है कि पहले दिन राणा ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। 
-सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि तमिलनाडु के राज्यपाल की ओर से भेजे गए 10 विधेयकों पर राष्ट्रपति ने अगर कोई कार्रवाई की है, तो वह भी गैरकानूनी है। शीर्ष कोर्ट ने स्पष्ट कहा, अगर किसी विधेयक को राज्य विधानसभा की ओर से दोबारा पारित किया जाता है, तो राज्यपाल राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए उसे सुरक्षित नहीं रख सकते।

07:33 AM, 12th Apr
-अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज 21 अप्रैल को भारत आ सकते हैं और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
-अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा में एक विमान हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और एक राहगीर घायल हुआ।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

मोदी कैबिनेट की पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी, 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

झारखंड में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

Student dies in Odisha: बीजद के प्रदर्शन के दौरान अफरा-तफरी, पुलिस ने की पानी की बौछार

LIVE : मोदी कैबिनेट में 3 बड़े फैसलों को मंजूरी, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा की सराहना

गोपाल खेमका मर्डर केस में भारी पड़ी लापरवाही, TI निलंबित

अगला लेख