LIVE : विजय शाह की याचिका पर सुनवाई सोमवार तक टली, FIR मामले में नहीं मिली राहत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 16 मई 2025 (15:27 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सोमवार तक टली। कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान पर हुई एफआईआर के खिलाफ मंत्री ने शीर्ष अदालत में शरण ली थी। पल पल की जानकारी...


09:04 PM, 16th May
बहु एजेंसी केन्द्र का शुभारंभ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ संकल्प, विभिन्न एजेंसियों द्वारा सटीक खुफिया जानकारी जुटाने और भारतीय सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का प्रतिबिंब है। शाह ने विभिन्न एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने के उद्देश्य से दिल्ली में एक नए केंद्र का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। खुफिया ब्यूरो के तहत इस बहु एजेंसी केंद्र की स्थापना 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद की गई थी, जिसका उद्देश्य कानून प्रवर्तन में शामिल विभिन्न हितधारकों के बीच समय पर जानकारी साझा करना है।

03:21 PM, 16th May
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सोमवार तक टली। 

01:53 PM, 16th May
विजय शाह के बाद मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान, पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है।

<

“इस देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं”

~ मध्यप्रदेश BJP के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा

यह सेना के शौर्य पराक्रम का घोर अपमान है. माफ़ी से काम नहीं चलेगा

इस आदमी को तो आपको बर्खास्त करना ही पड़ेगा मोदी जी - घटिया, बेहद घटिया घिनौनी सोच है यह pic.twitter.com/j15xMzGB6s

— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 16, 2025 >कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सेना के संदर्भ में दिए गए विवादित बयान की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। पार्टी की सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यदि देवड़ा को हटाया नहीं जाता है तो यह माना जाएगा कि उनके बयान के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की सहमति है। उन्होंने देवड़ा के बयान से संबंधित एक वीडियो का हवाला दिया जिसमें मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री यह कहते सुने जा सकते हैं कि भारत की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।
उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की सरकार का चोली-दामन का संबंध है। इस परिस्थिति में यदि वहां परमाणु अस्त्र और अटॉमिक वेपन रहते हैं तो इस बात की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है कि कभी वह आतंकवादी तत्वों के हाथों में चले जाएं। यह केवल भारत के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए और पाकिस्तान की आम जनता के लिए भी एक गंभीर खतरे की बात होगी।

रक्षा मंत्री ने कहा कि सारे विश्व और खासकर पाकिस्तान की आवाम को यह समझना होगा कि वह कितने बड़ खतरे के मुहाने पर बैठे हैं। इस हालात के लिए पाकिस्तान की फौज को यह संदेश देना चाहूंगा, 'कागज का है लिबाज, चिरागों का शहर है, चलना संभल-संभल कर क्योंकि तुम नशे में हो'।

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो किया, उस पर सभी भारतीयों को गर्व है। पाकिस्तानी धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए 23 मिनट काफी थे। आपने दुश्मन की धरती पर मिसाइलें गिराईं, उन मिसाइलों की गूंज सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं थी, पूरी दुनिया ने सुनी। वह गूंज आपके शौर्य और पराक्रम की थी।

11:55 AM, 16th May
सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सेना ने 2 ऑपरेशनों में सोपियां और त्राल में 6 आतंकियों को मार गिराया। हमारी पास आतंकवादियों के बारे में सटिक जानकारी थी। वे ऊंचाई वाले इलाके में छिपे थे। आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे। कश्मीर से आतंकवाद खत्म करके रहेंगे।

11:26 AM, 16th May
-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात के भुज एयरबेस पर पहुंचे। वह यहां जवानों से मुलाकात करेंगे।

-कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग के साथ कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद नेताओं ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन भी किया।

 
 

10:53 AM, 16th May
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार से रातों-रात बदलाव की उम्मीद करना अवास्तविक है क्योंकि पिछले एक दशक के विकासात्मक नुकसान को तुरंत दूर नहीं किया जा सकता है।

08:38 AM, 16th May
-विजय शाह मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
-भुज एयरबेस का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जवानों से करेंगे मुलाकात।
-लंदन में नीरव मोदी की ज़मानत याचिका खारिज कर दी गई।

08:37 AM, 16th May
चीन में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 रही। इससे पहले रात करीब 12.47 बजे अफगानिस्तान में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

झारखंड में गुरुवार को एक अभियान के दौरान बिजली गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी की मौत हो  गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, सैटेलाइट तस्वीरों ने उड़ाईं ना'पाक झूठ की धज्जियां

विवादित टिप्पणी को लेकर मप्र के उपमुख्यमंत्री ने दी सफाई, कहा- बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया

दिल्ली में 5 नाबालिग समेत 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार, 2 साल पहले एजेंट के जरिए घुसे थे भारत में

अगला लेख