LIVE: पाकिस्तान में हाई प्रोफाइल किलिंग, मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की हत्या, नौकरी छोड़कर भाग रहे पाकिस्तानी सैनिक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 17 मार्च 2025 (09:13 IST)
पीएम मोदी के पोडकॉस्ट से लेकर नितिन गडकरी के जाति पर दिए गए बयान तक। रायसीना डायलॉग के शुभारंभ से लेकर पाकिस्तान पर BLA के हमले तक जानिए वेबदुनिया पर देश दुनिया की हर ताजा खबर का अपडेट।

जो करेगा जाट की बात, उसको कस के मारूंगा लात: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर जातिगत राजनीति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी व्यक्ति की महानता उसके गुणों से निर्धारित होती है, न कि जाति, धर्म या जेंडर से। गडकरी ने कहा कि वे इस सिद्धांत पर समझौता नहीं करेंगे, भले ही इससे उन्हें चुनावों में नुकसान हो। उन्होंने बताया कि एक बार एक सभा में कहा था कि जो करेगा जाट की बात, उसको कस के मारूंगा लात। नागपुर में सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब डॉ. अब्दुल कलाम परमाणु वैज्ञानिक बने, तो उन्होंने इतनी उपलब्धियां हासिल कीं कि उनका नाम दुनिया भर में हर किसी तक पहुंच गया। मेरा मानना ​​है कि कोई व्यक्ति जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या जेंडर से महान नहीं बनता, बल्कि गुणों से महान बनता है। इसलिए हम जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या जेंडर के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे।


10:03 AM, 17th Mar
Pakistan army soldiers left jobs: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हाल ही में सेना और सुरक्षाबलों हमले बढ़ गए हैं। इन हमलों में बड़ी संख्या में सेना के जवानों की मौत भी हुई। इस बीच सामने आया है कि पाकिस्तान सेना के जवान बड़ी संख्या में नौकरी छोड़कर देश से भाग रहे हैं। काबुल फ्रंटलाइन ने रविवार को दावा कि एक हफ्ते में पाकिस्तान के करीब 2500 जवानों ने सेना की नौकरी छोड़ दी। काबुल फ्रंटलाइन ने विश्वनीय सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सेना पर लगातार हमले, बिगड़ते आर्थिक हालात की वजह से सेना के जवान नौकरी छोड़ रहे हैं। जिन फौजियों ने नौकरी छोड़ी, वो देश के बाहर मिडिल ईस्ट के देशों सऊदी अरब, कतर, कुवैत और यूएई में काम करने चले गए हैं। अपनी जान को दांव पर लगाने से बेहतर वो विदेश जाकर काम करना पसंद कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान की सेना के भीतर हालात काफी ज्यादा खराब हैं। ऐसे में सैनिक लगातार हमलों और असुरक्षा के बीच लड़ने को तैयार नहीं हो रहे हैं। पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति बिगड़ने से उनका मनोबल टूट रहा है। बड़ी संख्या में सैनिकों का पलायन सेना की ताकत पर सवाल उठा रहा है।

09:58 AM, 17th Mar
Delhi CM Rekha Gupta Eve Teasing Squad: दिल्ली की सत्ता में आते ही सीएम रेखा गुप्ता ताबड़तोड़ फैसले ले रही हैं।  उन्होंने दिल्ली में नालों और यमुना की सफाई, पुलिसिंग से लेकर कई बड़े फैसले ले रही हैं। अब दिल्ली की माताओं और बहनों के लिए वह खास मास्टर प्लान लेकर आ रही हैं। अब दिल्ली भी पुलिस पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सीएम योगी का ‘एंटी रोमियो’ स्क्वायड का फॉर्मूला अपनाया है। दिल्ली में महिलाओं और लड़कियों पर बुरी नजर डालने वालों की खैर नहीं रहेगी, क्योंकि रेखा गुप्ता की सरकार आते ही दिल्ली पुलिस ने ‘इव टिजिंग’/ Eve Teasing Squad लेकर आ रही हैं। दरअसल, सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए, दिल्ली पुलिस ने जिलों में समर्पित ‘शिष्टाचार’ एंटी-ईव टीजिंग स्क्वॉड शुरू किए हैं। ये विशेष रूप से प्रशिक्षित टीमें वास्तविक समय में उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने, रोकने और उनका जवाब देने पर ध्यान केंद्रित करेंगी। पुरुष और महिला दोनों अधिकारियों से मिलकर बने ये दस्ते सार्वजनिक क्षेत्रों में गश्त करेंगे, जिससे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

09:44 AM, 17th Mar
पाकिस्तान में एक और हाई प्रोफाइल किलिंग : पाकिस्तान में एक और हाई प्रोफाइल किलिंग हो गई। क्वेटा में मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या। जानकारी के अनुसार क्वेटा में अज्ञात हमलावरों ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के एक वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की हत्या कर दी है। नूरजई को क्वेटा एयरपोर्ट के पास गोली मारी गई है। ये हमला अज्ञात हमलावरों ने किया है। इस हमले में वो बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल ले जाया गया है। लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें बता दें पिछले तीन वर्षों में पाकिस्तान और पीओके में अज्ञात बंदूकधारियों ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के एक दर्जन से अधिक आतंकवादियों की हत्या की है।

09:39 AM, 17th Mar
हमलों से दहला पाकिस्तान, 48 घंटे में हुए 57 हमले : पाकिस्तान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। विद्रोहियों के लगातार हमलों से पाकिस्तान दहल उठा है। अब वहां कई तरह की समस्याएं शुरू हो गई हैं। जबकि सुरक्षा व्यवस्था भी चरमरा गई है। बता दें कि पिछले 48 घंटों में देशभर में 57 हमले हुए हैं, जिसमें बलूचिस्तान में हुआ ट्रेन हाइजैक शामिल नहीं है। इनमें से अधिकांश हमले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा अंजाम दिए गए हैं। स्नाइपर शॉट, ग्रेनेड अटैक और IED ब्लास्ट के जरिए विद्रोहियों ने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इन हमलों में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 46 लोग घायल हुए हैं। वहीं, BLA के दावे के अनुसार यह संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है।

09:38 AM, 17th Mar
PM मोदी आज करेंगे रायसीना डायलॉग का श्रीगणेश, 125 देशों के मेहमान होंगे शामिल : पीएम नरेन्द्र मोदी आज तीन दिवसीय ‘रायसीना डायलॉग' का उद्घाटन करेंगे। यह प्रमुख सम्मेलन भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर केंद्रित है। इस सम्मेलन में 125 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। आयोजन का 10वां संस्करण खास होने जा रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा जैसे प्रमुख नेता शामिल होंगे। रायसीना डायलॉग का आयोजन विचारक संस्था ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन' द्वारा विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस सम्मेलन में मंत्री, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष, सैन्य कमांडर, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां, प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज, शिक्षाविद, पत्रकार, सामरिक मामलों के विद्वान और प्रमुख विचारक संस्थाओं के विशेषज्ञ शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि 20 देशों के विदेश मंत्रियों सहित कई प्रभावशाली नेता इस विचार-विमर्श का हिस्सा होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM मोदी ने जिनपिंग से दोस्ती और LAC को लेकर क्या कहा

Uttarakhand : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विधानसभा में की थी अभद्र टिप्पणी

Pakistan ने हमेशा किया विश्वासघात, भारत के लिए कैसा है ट्रंप का दूसरा कार्यकाल, पॉडकास्ट में PM मोदी ने दिए जवाब

Vaishno Devi : वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, दान में मिले 171 करोड़ रुपए और 27 किलो सोना

महंगी पड़ी तेज प्रताप संग होली, सुरक्षा गार्ड को मिली सजा, कटा स्कूटर मालिक का चालान

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: जो करेगा जात की बात वो खाएगा मेरी लात, नितिन गडकरी ने ऐसा क्यों कहा?

मणिपुर में क्यों नहीं आ रही स्थायी शांति?

PM मोदी आज करेंगे रायसीना डायलॉग का श्रीगणेश, 125 देशों के मेहमान होंगे शामिल

Weather Update: साइक्लोन से मौसम में आया बदलाव, 15 राज्यों में हुई झमाझम बारिश, जानें दिल्ली का हाल

हमलों से दहला पाकिस्तान, 48 घंटे में हुए 57 हमले, BLA-TTP ने किया 100 हत्याओं का दावा

अगला लेख