Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली की 4 अदालतों और 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें bomb threat in delhi schools

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 18 नवंबर 2025 (12:55 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : आतंकी जसीर बिलाल उर्फ दानिश की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट समेत 4 अदालतों और 2 स्कूलों बम से उड़ाने की धमकी से दिल्ली में हड़कंप मच गया। पल पल की जानकारी...


01:05 PM, 18th Nov
आतंकी जसीर बिलाल उर्फ दानिश की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट समेत 4 अदालतों और 2 स्कूलों बम से उड़ाने की धमकी। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने की जांच। 

12:53 PM, 18th Nov
फिजिक्सवाला के शेयर एनएसई (NSE) पर 145 प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुए, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले 33.03% का प्रीमियम दर्शाता है। बीएसई (BSE) पर, शेयर 143.10 प्रति शेयर पर ट्रेडिंग शुरू हुए, जो 31.28% का प्रीमियम दर्ज कर रहा है। लिस्टिंग के समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 40,922.20 करोड़ था। ALSO READ: कैसी रही फिजिक्सवाला की शेयर बाजार में लिस्टिंग, ग्रो का मार्केट कैप 1 करोड़ पार

12:30 PM, 18th Nov
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि हमने ईमानदार प्रयास किया है और उसमें बिल्कुल सफलता नहीं मिली। इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है। व्यवस्था परिवर्तन की बात छोड़िए, हम सत्ता परिवर्तन भी नहीं करा सके।
 
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बिहार की राजनीति बदलने में हमारी भूमिका ज़रूर बनी है। हमारी कोशिशों में, हमारी सोच में, समझाने में कमी रही होगी जिसके कारण जनता ने हमें नहीं चुना। अगर जनता ने हम पर भरोसा नहीं जताया, तो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी मेरी है। मैं ये ज़िम्मेदारी 100% अपने ऊपर लेता हूं कि जिस प्रयास के लिए हम जुड़े थे जिस प्रयास को करना चाहते थे उसपर जनता का विश्वास नहीं जीत पाया। 

12:15 PM, 18th Nov
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा आरोपी जसीर बिलाल उर्फ ​​दानिश की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची।

दिल्ली में लाल किले के पास कार बम धमाके में शामिल रहे आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद नबी का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उमर अंग्रेजी में तकरीर करते हुए आत्मघाती बमबारी को जायज ठहरा रहा है। ALSO READ: आतंकी उमर का दिल्ली ब्लास्ट से पहले का वीडियो, अंग्रेजी में आत्मघाती हमले पर बोलता दिखा

08:05 AM, 18th Nov
CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, अक्षरधाम के पास AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 381, आनंद विहार का AQI 365 और गाजीपुर इलाके का AQI 345 है, जिसे 'बेहद खराब' श्रेणी में रखा गया है।

08:05 AM, 18th Nov
दिल्ली आतंकी विस्फोट मामला : हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फ़लाह विश्वविद्यालय के ओखला (दिल्ली) कार्यालय पर केंद्रीय एजेंसी ईडी की छापेमारी जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेजस्वी यादव बैठक में भावुक हुए, कहा- आप किसी और को भी चुन सकते हैं अपना नेता