LIVE: दिल्ली में वोटर्स पर घमासान, क्या कहते हैं केजरीवाल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 29 दिसंबर 2024 (12:44 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में चुनाव जीतने के लिए भाजपा हर हथकंडा आजमा रही है। भाजपा ने वोट काटने के लिए आवेदन दिए। चुनाव के नाम पर खेल चल रहा है। नई दिल्ली में नाम काटने के 5 हजार आवेदन दिए गए। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के लिए भाजपा के पास कोई विजन नहीं है। पल पल की जानकारी..  


03:02 PM, 29th Dec
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 174 हुई।

12:42 PM, 29th Dec
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा। पत्र में लिखा है कि मैं आपको तत्काल यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि पिछले कुछ दिनों में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए आवेदनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
<

AAP national convenor Arvind Kejriwal writes a letter to the District Electoral officer, New Delhi

"I am writing to bring to your immediate attention a significant rise in the number of voter addition and deletion applications received in the New Delhi Assembly Constituency over… pic.twitter.com/eG4skPZIkO

— ANI (@ANI) December 29, 2024 >

12:11 PM, 29th Dec
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली विधानसभा में भाजपा लोगों के वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा ने नाम काटने के लिए 5 हजार आवेदन दिए। साथ ही 7500 नाम जोड़ने का भी आवेदन दिया। केजरीवाल ने कहा कि हथकंडों से भाजपा को नहीं जीतने देंगे।

11:46 AM, 29th Dec
दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे पर विमान में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 हुई।

11:11 AM, 29th Dec
-पीएम मोदी ने मन की बात में कहा महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। लाखों संत, हजारों परम्पराएं, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है। कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है, कोई बड़ा नहीं होता है, कोई छोटा नहीं होता है। अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।
-पहली बार कुंभ आयोजन में Al chatbot का प्रयोग होगा। AI chatbot के माध्यम से 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। इस chatbot से कोई भी text type करके या बोलकर किसी भी तरह की मदद मांग सकता है।
-उन्होंने कहा कि 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है, हमारा मार्गदर्शक है।   

09:56 AM, 29th Dec
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय तक दूसरी पारी में 6 विकेट पर 135 रन बनाकर अपनी बढ़त को 240 रन तक पहुंचाया। लंच के समय मार्नस लाबुशेन 65 जबकि कप्तान पैट कमिंस 21 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए।

08:56 AM, 29th Dec
बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया की वापसी, पहली पारी में 369 रनों पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट मात्र 94 रनों पर गिराए। समाचार लिखे जाने तक लाबुशेन 46 और पेट कमिंस बगैर खाता खोले खेल रहे थे। 

08:33 AM, 29th Dec
योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि दक्षिण कोरिया में हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसलने के बाद विमान में आग लगने से 62 लोगों की मौत हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

क्या है निगमबोध घाट का इतिहास, जहां हुआ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

ये लोग कौन हैं? जो चाहते हैं किसान नेता डल्लेवाल वहीं मर जाएं

रिश्तों की मर्यादा तार-तार! औरैया में दादा, पिता, चाचा ने किया नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती हुई

कर्नाटक में ट्रांसजेंडर ने रचा इतिहास, राज्‍य की पहली अतिथि व्याख्याता नियुक्त

सभी देखें

नवीनतम

राम लला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव 22 जनवरी को नहीं 11 जनवरी को, जानिए क्या है वजह?

दिल्ली चुनाव : वोटर्स पर भाजपा और AAP में क्यों मचा घमासान?

LIVE: दिल्ली में वोटर्स पर घमासान, क्या कहते हैं केजरीवाल?

16 घंटे बाद 140 फुट गहरे बोरवेल से निकाले गए मासूम की मौत

दक्षिण कोरिया में लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा, विमान में सवार 120 लोगों की मौत

अगला लेख