LIVE :उड़ान से पहले एयर इंडिया के पायलट की तबीयत बिगड़ी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (14:27 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के परिणाम घोषित कर दिए। दूसरी ओर, बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले एअर इंडिया के एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पल पल की जानकारी... 


10:14 PM, 4th Jul
उड़ान से पहले पायलट की तबीयत बिगड़ी : बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले एअर इंडिया के एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पायलट को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और एयरलाइन को यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरे पायलट की व्यवस्था करनी पड़ी।
 
एअर इंडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि चार जुलाई की सुबह उसके एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि चार जुलाई की सुबह हमारे एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई। नतीजतन, पायलट बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान एआई 2414 का परिचालन करने में असमर्थ थे और ऐसी स्थिति में उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। एयरलाइन ने कहा कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें उसी अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है।

08:06 PM, 4th Jul
तुलजा भवानी मंदिर के पुजारियों पर एक्शन : धाराशिव के तुलजापुर स्थित प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट ने तंबाकू सेवन और थूकने के आरोप में 8 पुजारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक अधिकारी ने बताया कि इन पुजारियों को उनके कृत्य के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया गया है। अधिकारी ने कहा कि छह लोगों ने नोटिस का जवाब दिया और माफी मांगी है। उन्हें एक महीने के लिए मंदिर में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया। अन्य दो (जिन्होंने जवाब नहीं दिया) को तीन महीने के लिए मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।

03:32 PM, 4th Jul
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के परिणाम घोषित कर दिए। एनटीए के अनुसार, एक अभ्यर्थी ने 5 में से 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किये। 3 विषयों में 17 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए।

02:34 PM, 4th Jul
मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला। ईदगाह को विवादित ढांचा मानने से इनकार किया। हिंदू पक्ष की याचिका खारिज।

07:44 AM, 4th Jul
-भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं त्रिनिदाद और टोबैगो को बधाई देता हूं कि वह इस क्षेत्र में UPI अपनाने वाला पहला देश है। अब, पैसे भेजना गुड मॉर्निंग टेक्स्ट मैसेज भेजने जितना आसान हो जाएगा। मैं वादा करता हूं कि यह वेस्टइंडीज की गेंदबाजी से भी तेज होगा।
-पीएम मोदी ने कहा कि वो समय अब दूर नहीं है कि जब कोई भारतीय चंद्रमा पर पहुंचेगा और भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा। हम अब तारों को सिर्फ गिनते नहीं हैं, आदित्य मिशन के रूप में उनके पास जाने का प्रयास करते हैं। हमारे लिए अब चंदा मामा दूर के नहीं है। हम अपनी मेहनत से असंभव को भी संभव बना रहे हैं।  
-भारत ने दिखाया है कि गरीबों को सशक्त करके, उन्हें empower करके गरीबी को हराया जा सकता है।पहली बार करोड़ों लोगों में विश्वास जाएगा है कि भारत गरीबी से मुक्त हो सकता है।
-उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर में रह करते थे। कमला जी स्वयं वहां जाकर भी आई हैं। लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं। यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं। बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है। लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, उच्च शिक्षा हो, बिहार ने सदियों पहले दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी। मुझे विश्वास है कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और नए अवसर निकलेंगे।
<

Several people in Trinidad & Tobago have their roots in India. People of India consider Prime Minister Kamla Persad-Bissessar as a daughter of Bihar. pic.twitter.com/Jp3S5WArT3

— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025 >-हमें याद है कि आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिलाएं भेजी थीं। मैं भी इसी तरह की भक्ति भावना के साथ यहां कुछ लाया हूं। अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी का कुछ जल लाना मेरे लिए सम्मान की बात है। सरयू जी और पवित्र संगम का ये जल आस्था का अमृत है। ये वो प्रवाहमान धारा है, जो हमारे मूल्यों को, हमारे संस्कारों को हमेशा जीवंत रखती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

US ट्रेड डील पर बोले वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्र हित सबसे ऊपर

Weather Update : उत्तराखंड में भारी बारिश, वायुसेना के 2 जवान झील में डूबे, राज्यभर में 100 से ज्‍यादा सड़कें बंद

Maharashtra : लड़की के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, पिता के विरोध पर भीड़ ने की पिटाई

आतंकवाद मानवता का दुश्मन है, त्रिनिदाद एवं टोबैगो की संसद में प्रधानमंत्री मोदी

RJD का पलटवार, मनोज झा बोले- बिहार चुनाव से दूर रहे AIMIM

अगला लेख