LIVE: मस्क की स्टारलिंक को भारत में उपग्रह संचार सेवाओं के लिए मिला लाइसेंस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 6 जून 2025 (13:55 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं। उन्होंने यहां चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया और कटरा श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। पल पल की जानकारी...


04:36 PM, 6th Jun
मस्क की स्टारलिंक को मिला भारत में लाइसेंस : उद्योगपति एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में उपग्रह संचार (सैटकॉम) सेवाओं के लिए लाइसेंस मिल गया है। स्टारलिंक दूरसंचार विभाग से लाइसेंस प्राप्त करने वाली तीसरी कंपनी है। सूत्रों ने बताया कि स्टारलिंक को लाइसेंस प्राप्त हुआ है। उन्हें इसके लिए आवेदन करने के 15-20 दिनों में परीक्षण स्पेक्ट्रम प्रदान किया जाएगा।

01:55 PM, 6th Jun
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन करते हुए कहा कि चिनाब ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। ये ब्रिज, एफिल टॉपर से भी उंचा है। अब लोग चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, साथ ही ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा।
 
उन्होंने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन परियोजनाएं, ये सिर्फ नाम नहीं हैं, ये जम्मू कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान हैं। भारत के नए सामर्थ्य का जयघोष है। थोड़ी देर पहले मुझे चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का लोकार्पण करने का अवसर मिला है। आज ही दो नई वंदे भारत ट्रेनें जम्मू कश्मीर को मिली। आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और भारत की इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है। माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से आज वादी-ए-कश्मीर, भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है।
 
उन्होंने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन परियोजनाएं, ये सिर्फ नाम नहीं हैं, ये जम्मू कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान हैं। भारत के नए सामर्थ्य का जयघोष है। थोड़ी देर पहले मुझे चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का लोकार्पण करने का अवसर मिला है। आज ही दो नई वंदे भारत ट्रेनें जम्मू कश्मीर को मिली है। जम्मू में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ है। 46,000 करोड़ रुपये की ये परियोजनाएं जम्मू और कश्मीर के विकास को नई गति देंगे।
 
पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि इस प्रोजेक्ट ने हमारे कार्यकाल में गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया। रास्ते में आने जाने की मुश्किलें, मौसम की परेशानी, लगातार पहाड़ों से गिरते पत्थर... ये प्रोजेक्ट पूरा करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारी सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना है।

11:36 AM, 6th Jun
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेनाब ब्रिज का निरीक्षण किया। वे जल्द ही इस ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। वंदे भारत ट्रेन को भी दिखाएंगे हरी झंडी।

10:35 AM, 6th Jun
महंगाई दर में नरमी के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को घरेलू अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया है। ALSO READ: RBI ने रेपो रेट को 0.5 प्रतिशत घटाया, सस्ते होंगे होम लोन समेत सभी ऋण

07:59 AM, 6th Jun
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व समर्थक और सलाहकार एलन मस्क के सरकारी अनुबंधों में कटौती करने की गुरुवार को चेतावनी दी। मस्क ने भी कहा कि स्पेसएक्स अपने ड्रैगन अंतरिक्ष यान को तुरंत बंद करना शुरू कर देगा। टेस्ला के शेयरों में 14.6 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। 

07:40 AM, 6th Jun
-रिजर्व बैंक आज अपनी मौद्रिक नीति का एलान करेगी। रेपो दर में 0.25 फीसदी कटौती की संभावना।
-कर्नाटक के दावणगेरे में कोरोना वायरस से 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, वह अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था। राज्य में गुरुवार को कुल संक्रमित मामले 65 थे, जिससे जनवरी से अब तक सामने आए कुल मामले 796 हो गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले

'हिट एंड रन' केस में असमिया फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार, दुर्घटना में एक युवक की हुई थी मौत

हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, संसद में खूब गरजे अमित शाह

भारत के साथ व्यापार वार्ता से क्‍यों निराश हैं डोनाल्‍ड ट्रंप?

इंदौर में कावड़ियों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्‍कर, 1 कावड़िए की मौत, 6 घायल

अगला लेख