'आप' की लोकप्रियता से मोदी हुए नर्वस : योगेंद्र यादव

Webdunia
शनिवार, 10 जनवरी 2015 (17:49 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि वे आप की बढ़ती लोकप्रियता से नर्वस हो गए हैं। 
 
आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि लगता है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नर्वस थे। शायद वे आप की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित हैं। यही वजह है कि अपने भाषण के दौरान वे अधिकांश समय आप और केजरीवाल के बारे में बोलते रहे।
 
उल्लेखनीय है कि मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा कि जिन लोगों को धरना देने और आंदोलन करने की मास्टरी है उन्हें यह काम करने दीजिए और सरकार चलाने की जिम्मेदारी भाजपा को दीजिए। 
 
उन्होंने साथ ही कहा कि क्या आपने ऐसा नेता देखा है, जो अपने आपको अराजक कहता हो। अगर आपको अराजकता करनी है तो आप जंगलों में नक्सलियों के साथ जुड़ जाओ।
 
इस पर यादव ने कहा कि एक नेता ऐसे थे, जो खुद को अराजक कहते थे। उनका संबंध गुजरात से था और उनका नाम महात्मा गांधी था। पार्टी नेता आशुतोष और मनीष सिसौदिया ने भी मोदी के बयान की आलोचना की।
 
आप के एक अन्य नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को किसी विपक्षी नेता के बारे में ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता। 
 
उन्होंने कहा कि मोदी जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं और इसलिए अपनी नाकामी छिपाने के लिए ऐसे ऊटपटांग बयान दे रहे हैं। (वार्ता) 
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया