आप सांसद और केजरीवाल के निजी सचिव पर शिकंजा, आतिशी ने ED पर लगाए गंभीर आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (10:45 IST)
ED raid at AAP leaders house in Delhi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद एनडी तिवारी समेत 12 से ज्यादा लोगों के परिसरों की तलाशी ली। इस बीच वरिष्‍ठ आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ईडी पर कई गंभीर आरोप लगाए। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के तहत राष्ट्रीय राजधानी के करीब 10 परिसरों की तलाशी ली जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह तलाशी धन शोधन संबंधी जारी मौजूदा जांच के संबंध में है या किसी नए मामले से जुड़ी है।
 
केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी, बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार, पार्टी के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता के कार्यालय के अलावा कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं।
 
इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ईडी की छापेमारी पार्टी को चुप कराने के लिए की जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय आबकारी नीति मामले में ‘आप’ नेताओं के खिलाफ झूठे बयान देने के लिए लोगों को मजबूर कर रहा है, उन्हें धमकी दे रहा है। उन्होंने ईडी पर गवाहों के बयानों की ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट करने का भी आरोप लगाया।
 
आतिशी ने कहा कि किसी भी ED के केस को साबित करने के लिए 3 तरह के साक्ष्य होते हैं: पैसे की रिकवरी, कोई पुख्ता सुबूत और गवाही। 2 साल की जांच में अभी तक 1 रुपए की रिकवरी नहीं हुई है, ED को एक भी पुख्‍ता सुबूत नहीं मिला है। उनका सारा केस सिर्फ और सिर्फ बयानों पर टिका है, और अब यह भी सामने आ गया कि गवाही में फर्जीवाड़ा है। इस फर्जीवाड़े को छुपाने के लिए ईडी अब CCTV फुटेज की ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलिट कर रही है। 
 
उन्होंने कहा कि मेरे ED से 2 सवाल:
1. ED क्या छिपाना चाहती है?
2. ED ने कितनी statements ली हैं, कितनी CCTV में recorded हैं, और उनमें से कितने में audio मौजूद है?
Edited by : Nrapendra Gupta
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

भारी पड़ा कुत्ते को डांटना, मालिक ने काटी पड़ोसी की नाक

ये है भारत के सबसे अमीर 10 राज्यों की लेटेस्ट लिस्ट, जानें आपकी स्टेट की रैंक

भोपाल की स्वच्छता में सड़क के गड्ढे का दाग, PWD के अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला

क्यों भारत छोड़ विदेश बसने जा रहे हैं देश के रईस? चौंकाने वाली है वजह

महाराष्ट्र सरकार ने इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया

अगला लेख