Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वाह री सरकार! टैक्स इंग्लैंड जैसा, सुविधाएं सोमालिया जैसी

टैक्स को लेकर राघव चड्‍ढा ने साधा सरकार पर निशाना

Advertiesment
हमें फॉलो करें वाह री सरकार! टैक्स इंग्लैंड जैसा, सुविधाएं सोमालिया जैसी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (18:21 IST)
Raghav Chadha on budget : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्‍ढा ने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए टैक्स को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। चड्ढा ने कहा कि पिछले 10 सालों में सरकार ने टैक्स लगा-लगाकर आम आदमी का खून चूस लिया है। उन्होंने कहा कि 10 रुपए में से 7-8 रुपए तो टैक्स के रूप में ही चले जाते हैं।
 
राघव चड्‍ढा ने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा कि मान लीजिए आप 10 रुपए कमाते हैं। इसमें से तीन से साढ़े तीन रुपए इनकम टैक्स के रूप में चले जाते हैं, दो से ढाई रुपए जीएसटी चूस लेती है, डेढ़ से दो रुपए कैपिटल गेन टैक्स, एक से डेढ़ रुपया टैक्स सरचार्जेस के रूप में चले जाते हैं। इस तरह कुल मिलाकर 7-8 रुपए तो टैक्स के रूप में सरकार के खजाने में चले जाते हैं। फिर आम आदमी के पास बचता ही क्या है। ALSO READ: आम बजट में टैक्स भरने वाले मिडिल क्लास को क्यों नहीं मिली राहत?
 
आप सांसद चड्‍ढा ने कहा कि सरकार इतना टैक्स लेती है, उसके बदले में देती क्या है। ट्रांसपोर्ट, हेल्थ केयर, एजुकेशन आदि के लिए ऐसी कौनसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देती है सरकार। मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि लोगों से टैक्स इंग्लैंड की तरह लिया जाता है और सुविधाएं सोमालिया जैसी हैं। उन्होंने कहा कि भारत की 60 फीसदी से ज्यादा आबादी गांवों में रहती है। ALSO READ: बजट पर शशि थरूर, अर्थव्यवस्था की गाड़ी में गड़बड़ी, सिर्फ हॉर्न की आवाज बढ़ाई
 
देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए AAP सांसद 
राघव चड्‍ढा के सरकार को सुझाव 
  • सरकार न्यूनतम मजदूरी को बढ़ती महंगाई से जोड़े
  • सरकार किसानों की फसलों का न्यूनतम विक्रय मूल्य तय करे
  • केंद्र सरकार MSP गारंटी को क़ानूनी मान्यता दे 
  • सरकार Indexation on long term capital gain को वापस लाए 
  • सरकार Financial saving को Incentivise करे 
  • सरकार GST सिस्टम को Review करके इसे revise करे 
  • केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ भेदभाव ना करे और Cess व Surcharge को भी राज्य सरकार के साथ बांटे 
  • केंद्र सरकार GST compensation को कम से कम 5 साल और बढ़ाए
  • केंद्र सरकार Direct और Indirect Tax को रिव्यू करे
    Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

HP का धमाकेदार AI लेपटॉप लॉन्च, कीमत सुनकर चौंक उठेंगे, मिलेगा पर्सनल कम्प्यूटर जैसा अनुभव