दिल्ली में 'आप' तीसरे स्थान पर, बना मजाक...

Webdunia
गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (14:11 IST)
जब कोई सत्तारूढ़ पार्टी विधानसभा उपचुनाव में अपनी सीट गंवाती है तो यह उसके लिए बहुत बड़ा झटका माना जाता है। ...और यदि जमानत जब्त हो जाए तो उस पार्टी का मजाक भी बनना तय है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है। उपचुनाव में राजधानी की राजौरी गार्डन सीट के परिणाम इतने बुरे होंगे, आम आदमी पार्टी ने यह कल्पना तो सपने में भी नहीं की होगी। पार्टी ने यह यह भी नहीं सोचा होगा कि केजरीवाल के 'जनहितैषी' कार्यों की हकीकत इस तरह से सामने आएगी। 
 
सोशल मीडिया पर भी आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविन्द केजरीवाल का मजाक शुरू हो गया है। कार्टूनिस्ट कीर्तिश भट्‍ट ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार को अपनी फेसबुक वॉल पर कुछ इस तरह प्रस्तुत किया है...
 
आज के समाचार :
• बठिंडा में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, दिल्ली उपचुनाव में आप तीसरे नंबर पर।  
• पेट्रोल के भाव रोज़ तय होंगे, दिल्ली उपचुनाव में आप तीसरे नंबर पर।  
• इनफ़ोसिस का मुनाफा घटा, दिल्ली उपचुनाव में आप तीसरे नंबर पर।  
• उत्तर कोरिया ने परमाणु हमले की धमकी दी, दिल्ली उपचुनाव में आप तीसरे नंबर पर।
 
इसी तरह ट्‍विटर पर भी लोग आप की हार पर चटखारे ले रहे हैं। डॉ. जितेन्द्र नागर ने ट्‍विटर पर गाल सहलाते हुए अरविन्द केजरीवाल का एक फोटो ट्‍वीट किया है साथ ही उन्होंने लिखा है कि दिल्ली ने केजरीवाल को करारा तमाचा मारा है। वे राजौरी गार्डन में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। आप लंबे समय तक लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते। एक व्यक्ति ने तो केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव फिर से बैलट पेपर करने की सलाह दे डाली।
 
एक अन्य ट्‍वीट जो केजरीवाल के नाम (असली नहीं) से ही किया गया है, मैं कटाक्ष किया गया है- इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के चलते इस तरह के परिणाम आए हैं। यदि बैलट पेपर का इस्तेमाल किया गया होता आम आदमी पार्टी पहले नंबर पर होती।  
 
वॉरियर प्रिंसेस नामक ट्‍विटर हैंडल पर अलग ही अंदाज में कमेंट किया गया है। इसमें केजरीवाल का एक फोटो लगाया गया है और कमेंट किया गया है कि अरविन्द केजरीवाल राजौरी गार्डन में जमानत गंवाने के बाद। 
 
उल्लेखनीय है कि राजौरी गार्डन में भाजपा के मनजिंदरसिंह सिरसा को 40 हजार 602 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की मीनाक्षी चंदीला 25 हजार 950 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं। आप उम्मीदवार हरजीतसिंह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। उन्हें 10 हजार 243 वोट ही मिले। वोट प्रतिशत की बात भी करें तो यहां आप को मात्र 13 फीसदी वोट मिले हैं। कांग्रेस जरूर यहां वापसी करती दिख रही है। कांग्रेस को 33 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि भाजपा 52 फीसदी वोटों के साथ शीर्ष पर रही है। लगता है कि राजौरी गार्डन के जरिए दिल्ली की जनता ने निगम चुनाव के लिए भी संकेत ‍दे दिया है। (फोटो : ट्‍विटर से)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार

Chhangur Baba : धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता के साथ काम कर ही है धामी सरकार

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा हादसा, भीड़ में घुसा वाहन, 30 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

DU की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 71 हजार से ज्‍यादा स्नातकों को होगा आवंटन

अगला लेख