न्यायाधीश बाम्बा की पुस्तक का निष्कर्ष, बच्चों को लेकर दायर की गई 40-50 प्रतिशत याचिकाएं फर्जी

Webdunia
मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (20:05 IST)
नई दिल्ली। संबंध विच्छेद करने वाले दंपतियों की ओर से बच्चे के संरक्षण के लिए दायर की गईं याचिकाओं में से 40-50 प्रतिशत याचिकाएं फर्जी और आडंबरयुक्त होती हैं जिनका उद्देश्य बच्चों का हित नहीं बल्कि कोई छिपा हुआ एजेंडा होता है। एक जिला न्यायाधीश ने अपनी पुस्तक में बताया है कि अलग होने वाले माता-पिता की ओर से दायर ऐसी याचिकाओं से बच्चों की मन:स्थिति पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे वे गहरे सदमे में चले जाते हैं और उन्हें समझ में नहीं आता कि क्या करें?
ALSO READ: Future Retail को न्यायालय से राहत नहीं, Amazon अधिकारियों को बता सकेगी सिंगापुर की अदालत का फैसला
प्रधान जिला न्यायाधीश पूनम ए. बाम्बा ने अपनी पुस्तक 'पैरेंट्स एट वॉर- कस्टडी बैटल्स इन इंडियन कोर्ट्स' में अदालत के अपने अनुभवों के बारे में लिखा है जिसमें बच्चे के संरक्षण के लिए कानूनी लड़ाइयों का चित्रण है।पीटीआई-भाषा को विशेष रूप से दिए गए साक्षात्कार में न्यायाधीश ने कहा कि बच्चे के संरक्षण के लिए दायर की गईं फर्जी याचिकाएं न्यायिक व्यवस्था के लिए बोझ हैं और बच्चों पर इनका विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा सभी पक्षों का समय और धन बर्बाद होता है।
 
उन्होंने कहा कि उनकी पुस्तक में उन बच्चों की पीड़ा को बाहर लाने का प्रयास किया गया है जिनके माता-पिता उनके संरक्षण के अधिकार के लिए कानूनी लड़ाई लड़ते हैं। न्यायाधीश बाम्बा ने कहा कि लोग तलाक के बाद अलग हो जाते हैं और उसके बाद बच्चे के संरक्षण की लड़ाई शुरू होती है तथा फिर यह जंग और तेज हो जाती है। दोनों पक्ष चाहते हैं कि बच्चा उनके पास रहे। यहां सबसे ज्यादा दुर्गति बच्चे की होती है और वह चौराहे पर होता है। माता-पिता अनजाने में बच्चे के जीवन को स्थायी रूप से खराब कर देते हैं।
ALSO READ: भारतीय अमेरिकी न्यायाधीश को सौंपा Google के खिलाफ मुकदमा
यह किताब ऐसे माता-पिता को यह संदेश देने के लिए लिखी गई है कि बच्चे का हित सर्वोपरि है। न्यायाधीश बाम्बा ने अपनी पुस्तक में वास्तविक जीवन के अनुभव साझा करते हुए लिखा है कि छिपा हुआ एजेंडा, तलाक की अर्जी देने वाले पक्ष से बदला लेने की इच्छा से लेकर दहेज के मामले तक का होता है। उन्होंने लिखा कि कई बार यह मामला, पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा कानून के तहत दर्ज कराई गई शिकायत का भी होता है।
 
उन्होंने लिखा कि मैं कहना चाहती हूं कि दवाओं की तरह ही संरक्षण याचिकाएं भी नकली हो सकती हैं। इस प्रकार के मामले प्रथम दृष्टया वास्तविक प्रतीत होते हैं लेकिन सभी असली नहीं होते। हालांकि मैंने इस पर अध्ययन नहीं किया है। फिर भी यह कहना गलत नहीं होगा कि 40 से 50 प्रतिशत संरक्षण याचिकाओं का मकसद बच्चे का संरक्षण प्राप्त करना नहीं होता।
 
न्यायाधीश बाम्बा ने लिखा कि संरक्षण याचिका अधिकतर केवल किसी छिपे मकसद को पूरा करने के लिए रचा गया आडंबर होता है। इसमें तलाक की अर्जी देने वाले पक्ष से बदला लेने की इच्छा से लेकर दहेज का मामला तक हो सकता है। किसी पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा कानून के तहत दर्ज कराया गया मामला भी छिपे हुए मकसद का कारण हो सकता है।
 
उन्होंने लिखा कि इस प्रकार की फर्जी संरक्षण याचिकाएं, जहां असल मकसद कुछ और हो, न्याय व्यवस्था पर बोझ होती हैं। इससे अगले पक्ष को भौतिक, मानसिक और वित्तीय रूप से नुकसान होता है। ऐसी याचिकाओं से बच्चों को भी तनाव झेलना पड़ता है। पारिवारिक अदालत में न्यायाधीश द्वारा अनुभव की गईं कई कहानियों का संकलन इस पुस्तक में किया गया है।
 
न्यायाधीश बाम्बा ने लिखा कि अदालत का काम और सरल हो जाता यदि उनके पास प्रेम को मापने का मीटर होता जिससे वे बच्चों के प्रति माता-पिता के प्रेम को माप सकते। पुस्तक में 240 पृष्ठ हैं और इसमें कानूनी बारीकियों को भावनात्मक कहानियों में पिरोया गया है तथा आमजन की भाषा में कानूनी प्रकिया को समझाने का प्रयास किया गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सैफ अली का हमलावर बस स्टॉप पर सोया, कपड़े बदले, शरीफुल से विजय दास बना, कहानी पूरी फिल्मी है

सूटकेस नहीं यह स्कूटर है, वजन 19, 120kg का व्यक्ति कर सकता है सफर, टॉप स्पीड 24 KM, जानिए क्या है कीमत

हिन्दू प्रेमिका से शादी करने के लिए सद्दाम बना शिवशंकर

कोलकाता चिकित्सक रेप और मर्डर केस में संजय रॉय को मरते दम तक उम्रकैद की सजा

रमेश बिधूड़ी की प्रोफाइल, 3 बार विधायक, 2 बार सांसद, कालकाजी में CM आतिशी और अलका लांबा को देंगे चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

Panama Canal को वापस लेंगे, शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति Donald Trump ने किए बड़े ऐलान, भाषण की बड़ी बातें

राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दिया पहला ऑर्डर, संबोधन में क्या बोले

भरोसे के मामले में फिसला भारत, तीसरे नंबर पर पहुंचा, WEF ने जारी किया एडेलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर

LIVE: डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, बाइबल पर बायां हाथ रखकर शपथ ली

Honda की सस्ती बाइक नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत

अगला लेख