एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच भावनाओं का मजाक : आदित्य ठाकरे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 3 अगस्त 2025 (17:06 IST)
India-Pakistan cricket match News : शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने आगामी एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर रविवार को केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि पहलगाम हमले के मद्देनजर पड़ोसी देश के साथ खेल में शामिल होना भावनाओं का मजाक है। इस कदम को एक ब्लॉकबस्टर मैच बताते हुए ठाकरे ने पूछा कि सरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एशिया कप में खेलने से हटने के लिए क्यों नहीं कह रही है। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि पैसा और मनोरंजन आतंकवादी हमलों में जान गंवाने वालों से अधिक महत्वपूर्ण हैं।
 
एशियाई क्रिकेट परिषद ने शनिवार को घोषणा की कि आगामी एशिया कप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान के दो प्रमुख मैच दुबई में आयोजित किए जाएंगे। एशिया कप नौ सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में मुकाबला होगा और संभवतः 21 सितंबर को भी इसी मैदान पर एक और मुकाबला होगा। 29 सितंबर को होने वाला फाइनल भी दुबई में ही होगा। अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।
ALSO READ: भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच दुबई में खेला जाएगा
ठाकरे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, लगता है ब्लॉकबस्टर मुकाबला है और भारत सरकार इस पर एक शब्द भी नहीं बोलती। कितनी शर्म की बात है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद, सरकार ने दुनियाभर में प्रतिनिधिमंडल भेजकर पाकिस्तान और पाकिस्तान-आधारित आतंकवाद की निंदा की, लेकिन सरकार बीसीसीआई को एशिया कप में खेलने से मना करने को कहने को तैयार नहीं है।
 
उन्होंने कहा, आतंकवादी हमलों में जान गंवाने वालों और अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी रक्षा करने वाले जवानों की जान पर पैसा और मनोरंजन भारी पड़ रहा है। ठाकरे ने कहा, यह सचमुच भारत की भावनाओं का मज़ाक है कि बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ खेलना चाहता है और भारत सरकार चुप बैठी है।
ALSO READ: खून-पानी एक साथ नहीं तो एशिया कप में पाकिस्तान से मैच क्यों, मोदी सरकार पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पाकिस्तान के मुद्दे का इस्तेमाल केवल चुनावों में करेगी अन्यथा सभी आतंकवादी हमलों के बावजूद क्रिकेट खेलना उसके लिए ठीक है। ठाकरे ने कहा, भारत सरकार की ओर से मित्रता दिवस का संदेश: सच्ची दोस्ती ऐसी ही होनी चाहिए...समर्पित और एकतरफ़ा- वे निर्दोष भारतीयों पर हमला कर सकते हैं, लेकिन हम फिर भी उनके साथ क्रिकेट खेलेंगे! क्योंकि हम चुनावों में उनके नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा का पलटवार, तेजस्वी यादव ने 2 मतदाता पहचान पत्र रखकर अपराध किया

आर्मी अधिकारी ने स्पाइस जेट के 4 कर्मचारियों को पीटा, एक की रीढ़ की हड्‍डी टूटी

नितिन गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी, कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्‍तार

यूपी के गोंडा में दर्दनाक हादसा, सरयू नहर में गिरी SUV, 11 श्रद्धालुओं की मौत

LIVE: चिदंबरम बोले, शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है चुनाव आयोग

अगला लेख