केरल में फिर 5000 से कम Corona केस, कर्नाटक में 402

कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नए मामले सामने आए और महामारी से 6 मरीजों की मौत हो गई।

Webdunia
शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (21:35 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 4677 नए मामले सामने आए और 33 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 51,12,789 और मृतकों की संख्या 39,125 हो गई है।
 
सबसे अधिक 823 मामले एर्णाकुलम जिले में सामने आए हैं, जबकि तिरुवनंतपुरम में 633 और कोझिकोड में 588 मामले सामने आए हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 49 हजार 459 है, जिनमें से 7.2 फीसदी अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
 
संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6632 है, जिसके बाद राज्य में अभी तक 50,35,384 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 56,558 नमूनों की जांच की गई। संक्रमित लोगों में 33 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।
 
कर्नाटक में 402 नए मामले : कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नए मामले सामने आए और महामारी से 6 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,94,963 हो गए तथा मृतकों की संख्या 38,193 पर पहुंच गई।
 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि अभी राज्य में कोविड-19 के 6,611 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 29,50,130 लोग ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में अब तक 5,29,98,710 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
 
आंध्र 184 मामले : आंध्र प्रदेश में सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 184 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,72,198 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है। 
 
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 214 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 20,55,603 हो गई है। इसमें कहा गया है कि संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 14,432 हो गई है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पीएम मोदी ने एलन मस्क से बात की, जानिए क्या कहा?

यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक, 38 की मौत

सीलमपुर हत्याकांड पर गरमाई सियासत, आतिशी का सवाल, क्या कर रही है डबल इंजन सरकार?

कांग्रेस का सवाल, क्या अमेरिका के साथ छात्र वीजा के मुद्दे को उठाएंगे विदेश मंत्री?

सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की हत्या पर बवाल, भारी सुरक्षाबल तैनात

अगला लेख