Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Agnipath Scheme Protests : अग्निपथ योजना के विरोध में बढ़ते बवाल के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Agnipath Scheme Protests : अग्निपथ योजना के विरोध में बढ़ते बवाल के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान
, शनिवार, 18 जून 2022 (17:18 IST)
नई दिल्ली। अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर देश के कई राज्यों में बवाल चल रहा है। योजना के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ ने मंत्रालय में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है। भारतीय तटरक्षक बल और रक्षा विभाग में असैन्य पदों तथा रक्षा क्षेत्र के सभी 16 सार्वजनिक उपक्रमों में यह 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवश्यक योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले ‘अग्निवीरों’ के लिए रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी। रक्षा सेवाओं के लिए मंगलवार को घोषित 'अग्निपथ' भर्ती योजना के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
webdunia
सिंह के कार्यालय ने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल और रक्षा विभाग में असैन्य पदों तथा रक्षा क्षेत्र के सभी 16 सार्वजनिक उपक्रमों में 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। इसने कहा कि यह आरक्षण पूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा कोटे के अतिरिक्त होगा।
 
रक्षा मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया कि इन प्रावधानों को लागू करने के लिए प्रासंगिक भर्ती नियमों में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। इसमें कहा गया है कि रक्षा क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अपने संबंधित भर्ती नियमों में इसी तरह के संशोधन करने की सलाह दी जाएगी। आवश्यक आयु छूट का प्रावधान भी किया जाएगा।
 
'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना की घोषणा के बाद की समग्र स्थिति पर सेना, नौसेना और वायुसेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ रक्षा मंत्री की बैठक के तुरंत बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। प्रदर्शनकारियों को शांत करने के प्रयास में, सरकार ने बृहस्पतिवार रात को 'अग्निपथ' योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था।
सरकार ने मंगलवार को इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा था कि साढ़े सत्रह साल से 21 साल तक की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा, जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा में शामिल किया जाएगा।
 
नयी योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को 'अग्निवीर' कहा जाएगा। इस योजना का एक प्रमुख उद्देश्य सैन्यकर्मियों की औसत आयु को कम करना और बढ़ते वेतन और पेंशन बिल में कटौती करना है। कोरोनावायरस महामारी के कारण 2 साल से अधिक समय से सेना में रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया की पृष्ठभूमि में नयी योजना की घोषणा की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Agnipath Protests : सोनिया गांधी ने 'अग्निपथ' योजना को 'दिशाहीन' बताया, युवाओं से की शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील