मुंबई में एयर इंडिया का विमान भारी बारिश के चलते रनवे से बाहर निकला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 21 जुलाई 2025 (14:26 IST)
Air India plane overshoots runway in Mumbai: कोच्चि से आ रहा एयर इंडिया का एक विमान सोमवार सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे के बाहर निकल गया। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया तथा सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य विमान से उतर गए हैं। उल्लेखनीय है कि जून माह में एयर इंडिया विमान के हादसे के चलते करीब 270 लोगों की मौत हो गई थी। 
 
उतरते समय हो रही थी बारिश : प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई के लिए रवाना हुई उड़ान संख्या एआई-2744 के हवाई अड्डे पर उतरते समय भारी बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप वह हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रनवे के बाहर निकल गया। विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य उससे उतर गए।
 
सूत्रों ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम स्थिति का आकलन कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
 
विमान हादसे में 270 लोगों की मौत : उल्लेखनीय है कि 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया फ्लाइट AI171 (बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, पंजीकरण VT-ANB) मेघाणी नगर क्षेत्र में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर गया था।  विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से लंदन ला रहा था।

इस हादसे में विमान में सवार लगभग 240 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए थे। चूंकि विमान हॉस्टल के ऊपर गिरा था, इसलिए वहां मौजूद लोगों की भी मौत हुई थी। इस हासदे में करीब 270 लोगों की जान चली गई थी। चमत्कारिक रूप से केवल एक यात्री इस हादसे में जीवित बचा था। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

Voter List को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को किया आगाह, बोले- महाराष्ट्र की तरह मप्र में भी हो सकती है मतदाता सूची में छेड़छाड़

Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक क्‍यों दिया इस्‍तीफा, सिर्फ खराब स्वास्थ्य या वजह कुछ और

मानसून की तबाही, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, स्कूल बंद

mumbai train blasts : 2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस में सभी 12 आरोपी बरी, पीड़ितों ने कहा- न्याय की हत्या कर दी गई

अगला लेख