श्रीनगर। कश्मीर के करीब 180 छात्रों को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) की परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के खास विमान से जम्मू भेजा गया। जम्मू में रविवार को ये छात्र परीक्षा में बैठेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया, 'भारी बर्फबारी की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने और उड़ानों के रद्द होने की वजह से घाटी का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है। इसको देखते हुए राज्य प्रशासन ने भारतीय वायु सेना के साथ मिलकर गेट परीक्षा में जम्मू में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए उड़ान की व्यवस्था की।'
उन्होंने बताया कि यह छात्र शुक्रवार की दोपहर में श्रीनगर हवाई अड्डे से सी-17 विमान से रवाना हुए। श्रीनगर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इन सभी छात्रों के लिए सारी व्यवस्था की थी। (भाषा)