जब ‘जयश्री राम’ सुनकर भड़क गए अखिलेश यादव

Webdunia
शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (23:51 IST)
यूपी के कन्‍नौज में एक रैली थी। अखिलेश यादव जनता को संबोधित कर रहे थे। तभी वहां उपस्‍थित लोगों में से किसी ने कुछ ऐसा कहा कि अखिलेश यादव भडक उठे। इतना भड़के कि पुलिस अधिकारियों को ही डपट दिया।आइए जानते हैं क्‍या है मामला।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान किसी शख्स ने मंच के पास जाकर 'जय श्रीराम' का नारा लगा दिया। अखिलेश यादव को यह सब इतना नागवार गुजरा कि वह मंच से नीचे खड़े पुलिस अधिकारियों को डांटने लगे।

तमतमाए अखिलेश यादव ने पुलिस अधिकारी को डांटते हुए पूछा कि कितने स्टार लगे हैं तुम्हारे ऊपर। अखिलेश यादव ने पुलिस अधिकारियों से यह भी कहा कि जब तक नारा लगाने वाले का नाम-पता नहीं मिलता वह मंच से जाएंगे ही नहीं।

दरअसल, कन्नौज की एक रैली में गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने रैली आयोजित की थी। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव खुद इस रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। अखिलेश यादव मंच पर खड़े हो कर भाषण दे रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक इसी बीच एक शख्स मंच के पास गया और 'जय श्रीराम' का नारा लगा दिया। नारा लगाने के बाद वह शख्स वहां से भाग गया।

अधिकारियों से अखिलेश ने पूछा- कितने स्टार हैं तुम्हारे? अखिलेश यादव को यह सब बहुत ही बुरा लगा। गुस्से में लाल अखिलेश यादव मंच से ही पुलिस अधिकारियों को डांटने लगे। अखिलेश यादव ने पुलिस अधिकारी से कहा, 'मैं पूछना चाहूंगा कि कितने स्टार हैं तुम्हारे ऊपर? यह (नारे लगाने वाला) आ कैसे गया यहां पर?' इस पर नीचे खड़े अधिकारी ने अखिलेश यादव को जवाब दिया कि नारेबाज यहां से जा नहीं सकता है।

पुलिस अधिकारी की बात सुनते ही अखिलेश और जोर से बोलने लगे। उन्होंने कहा, 'ऐसा है, जा नहीं सकता है से काम नहीं चलेगा। आपकी सुरक्षा में ये आया कैसे यहां? क्या कर रहे थे आप? जाइए कप्तान साहब को लेकर आइए। अब हम यहां से तभी जाएंगे, जब आप नारा लगाने वाले का नाम, पता और पिता जी का नाम दे दोगे।'

अखिलेश यादव के इस रवैये पर भाजपा ने भी हमला बोला। भाजपा के नेता और प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाणी ने ट्वीट करके कहा, 'प्रभु राम के नाम से ऐसी नफरत तो मुगलकाल के कट्टरपंथी नवाबों को भी ना थी, हे राम!!'

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख