सावधान, समुद्री सतह पर बढ़ेेेेगा तापमान, सर्दी में इस तरह दिखेगा अल नीनो का असर

Webdunia
रविवार, 21 अक्टूबर 2018 (11:26 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले सालों की तुलना में इस साल सर्दी का थोड़ा कम असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अगले कुछ महीनों में प्रशांत महासागर में अल नीनो की मौजूदगी के मद्देनजर यह आशंका जताई है। 
 
विभाग ने प्रशांत महासागर में अल नीनो का प्रभाव दक्षिण में भूमध्य तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ने की आशंका के मद्देनजर इसका असर भारत में अगले दो से तीन महीनों के दौरान दिखने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक, अल नीनो के प्रभाव से समुद्री सतह का तापमान बढ़ने लगता है। इसका प्रभाव तटीय इलाकों में गर्मी में इजाफे के रूप में दिखता है।
 
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अरब सागर और प्रशांत महासागर में अल नीनो की मौजूदगी का प्रभाव भारत में सर्दी के दौरान तुलनात्मक रूप से तापमान में कम गिरावट के रुप में दिख सकता है। उन्होंने बताया कि समुद्री जल के तापमान में इजाफे के लिए जिम्मेदार अल नीनो का असर धीरे धीरे अरब सागर की ओर बढ़ रहा है। 
 
मौसम विभाग द्वारा जारी एक बयान में भी अल नीनो के भारत में इस साल सर्दी के मौसम पर पड़ने वाले प्रभाव को स्वीकार करते हुए कहा गया है कि फिलहाल यह हिंद महासागर से भूमध्य रेखीय क्षेत्रों की ओर अग्रसर है। 
 
अधिकारी ने बताया कि भारत के उत्तरी राज्यों में सर्दी के दौरान जनवरी माह में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का संक्षिप्त दौर देखने को मिलता है। यह बारिश तापमान में गिरावट की मूल वजह बनती है, लेकिन इस साल अल नीनो के संभावित प्रभाव को देखते हुए पश्चिमी विक्षोभ पर भी असर पड़ सकता है।
 
इस वजह से सामान्य तौर पर होने वाली बारिश में कमी, तापमान में गिरावट को रोकने वाली साबित हो सकती है जिसका असर कम सर्दी के रूप में देखने को मिल सकता है। (भाषा)  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख