यूपी में प्रियंका के फोन से बनी बात, सपा और कांग्रेस का गठबंधन पक्का

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (17:29 IST)
Alliance between SP and Congress confirmed in UP: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन अंतत: टूटते-टूटते बच ही गया। बताया जा रहा है कि एक-दो सीटों की अदला-बदली के बाद कांग्रेस (Congress) 17 सीटों पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) लड़ने के लिए तैयार हो गई। दूसरी ओर, कांग्रेस मध्य प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी को एक सीट देने को तैयार हो गई। 
 
यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मुरादाबाद सीट पर कांग्रेस ने अपना दावा छोड़ दिया है, जबकि वाराणसी सीट सपा ने कांग्रेस के लिए छोड़ दी है। हालांकि सपा वाराणसी सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। सपा ने 17 सीटें जो कांग्रेस को दी हैं, उनमें से 7 सीटों पर वह कभी नहीं जीत पाई है। 
 
प्रियंका के फोन से बनी बात : बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के अखिलेश यादव (SP leader Akhilesh Yadav) को किए गए फोन के बाद गठबंधन का रास्ता साफ हो गया। जो कांग्रेस 2 दर्जन से ज्यादा सीटें मांग रही थी, अन्तत: वह 17 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए राजी हो गई। कांग्रेस सपा से बलिया, मुरादाबाद और बिजनौर सीटें भी मांग रही थी। अखिलेश ने भी कहा है कि अंत भला तो सब भला। 
 
मध्य प्रदेश में भी गठबंधन : दूसरी ओर, सपा और कांग्रेस का गठबंधन मध्य प्रदेश के चुनाव में भी होगा। यहां कांग्रेस सपा को एक सीट देने को तैयार हो गई है। खजुराहो लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जा सकती है। 
 
सपा के 3 उम्मीदवार घोषित : उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी अपनी तीन सूचियों में 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने बदायूं सीट से उम्मीदवार बदल दिया है। पहली सूची में बदायूं से धर्मेन्द्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया था, जबकि तीसरी सूची में उनके स्थान पर ‍अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

भोपाल में 31 मई को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन, PM मोदी करेंगे संबोधित

Delhi: पार्षद बॉबी किन्नर ने आप छोड़ी, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में हुईं शामिल

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

अगला लेख