मौसम विलेन बन सकता है अमरनाथ यात्रा में

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (14:34 IST)
श्रीनगर। इस बार की अमरनाथ यात्रा में भी मौसम के खलनायक बनने के पूरे चांस दिख रहे हैं। ऐसा ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते हो रहा है। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। ताजा बर्फबारी और बारिशें उन एजेंसियों की मेहनत पर पानी फेर रही हैं, जो दोनों यात्रा मार्गों के अतिरिक्त यात्रा के शिविरों को श्रद्धालुओं के रहने लायक बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरे के चलते इस बार भी हिमलिंग के पिघलने की चिंता सता रही है। हालांकि उपाय तो बहुतेरे किए जा रहे हैं, पर चिंता साथ नहीं छोड़ रही है।
 
अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी इसे स्वीकार कर रहे हैं कि यात्रा में मौसम के विलेन बनने का खतरा मंडरा रहा है। पिछले कुछ सालों से मौसम की खलनायकी कुछ ज्यादा ही खतरनाक साबित होती जा रही है। पिछले साल अगर मौसम के लगातार खराब रहने के कारण पहलगाम के रास्ते यात्रा को शुरू करने में कई दिन लग गए थे तो वर्ष 2008 में यात्रा आधिकारिक तौर पर घोषित तारीखों से कई दिन बाद जाकर आरंभ हो पाई थी।
 
ऐसी ही परिस्थितियों से इस बार भी श्राइन बोर्ड तथा सुरक्षाबल दो-चार हो रहे हैं। 14,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में बनने वाले हिमलिंग की जानकारी के लिए इस बार मात्र एक ही पुलिस दल अभी तक पहुंच पाया है। इस प्रकार एक ही श्रद्धालुओं का दल भी गुफा तक पहुंचने का खतरा उठा पाया है जबकि पिछले साल सुरक्षाकर्मियों को मार्च में ही तैनात कर दिया गया था तथा आधिकारिक यात्रा की शुरुआत से पहले ही सैकड़ों लोगों ने यात्रा कर ली थी।
 
पर इस बार मौसम कुछ अधिक ही चिंता पैदा कर रहा है। अधिकारियों के बकौल, अभी तक यात्रा मार्ग को यात्रा के लायक बनाने की कवायद भी शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में चिंता आतंकी खतरे की भी है। सुरक्षाधिकारी मानते हैं कि जब तक यात्रा मार्ग से बर्फ को नहीं हटाया जाता, आतंकवाद विरोधी अभियानों को चला पाना संभव नहीं होगा।
 
ग्लोबल वॉर्मिंग के साथ पर्यावरण भी चिंता का विषय बनता जा रहा है। इसकी खातिर प्लास्टिक पर पहले ही प्रतिबंध लागू किया जा चुका है। यात्रा के दौरान पर्यावरण को बनाए रखने की खातिर पर्यावरणविद् डॉ. सुनीता नारायण की सेवाएं ली जा रही हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

कुपवाड़ा में आतंकी का घर उड़ाया, पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने कश्मीर में क्या-क्या कार्रवाइयां कीं?

पहलगाम हमले को लेकर क्या बोले स्वदेश लौट रहे पाकिस्तानी

पहले पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू, सीमा हैदर को सताया सचिन से अलग होने का डर, PM मोदी से की यह अपील

पहलगाम आतंकी हमले से दहशत में निवेशक, शेयर बाजार को सता रही है भारत पाक युद्ध की चिंता

केरल में होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में 48 घंटों में 6 आतंकियों के घर ध्वस्त, 60 से अधिक स्थानों पर छापे, सैकड़ों लोग हिरासत में, पहलगाम हमले के बाद सरकार का बड़ा एक्शन

Pehalgam Terrorist Attack : झेलम का वेग झेल नहीं पाया पाकिस्तान, भारत के एक और दांव के आगे हुआ पस्त

पहलगाम हमले के बाद CM मोहन यादव ने की हाईलेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए विशेष निगरानी के निर्देश

राजा का धर्म है प्रजा की रक्षा करना, अत्याचारियों को मारना, RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

Pahalgam Attack : एल्विश यादव की दोस्त हैं पहलगाम अटैक में शहीद विनय नरवाल की पत्नी, व्लॉग में किया खुलासा, 30 बार किया फोन

अगला लेख