कोरोना के चलते दूसरी बार सांकेतिक अमरनाथ यात्रा संपन्न

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 22 अगस्त 2021 (16:24 IST)
जम्मू। कोरोना महामारी के चलते आज लगातार दूसरे साल वार्षिक अमरनाथ यात्रा को सांकेतिक तौर पर संपन्न करवा दिया गया। श्रावण पूर्णिमा रक्षा बंधन के दिन संपन्न हुई। दशनामी अखाड़ा श्रीनगर के महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में गिने चुने साधु संतों व अधिकारियों के एक दल ने छड़ी मुबारक के आज दर्शन किए। इस बार भी कोरोना से उपजे हालात के कारण यात्रा को रद्द किया गया था।
 
इस बार पवित्र गुफा से रोजाना आरती का सीधा प्रसारण किया गया। अमरनाथ की यात्रा को 28 जून से लेकर शुरू किए जाने का फैसला किया गया मगर कोरोना से उपजे हालात के कारण यात्रा को रद्द किया गया। शिव भक्तों ने घर बैठे ही पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए। आज रक्षा बंधन वाले दिन छड़ी मुबारक हेलीकाप्टर से पवित्र गुफा स्थल तक पहुंची।
 
अमरनाथ श्राईन बोर्ड के अधिकारी, सुरक्षा बल, प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। छड़ी मुबारक की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही सांकेतिक अमरनाथ यात्रा संपन्न हो गई। इससाल तीन लंगर लगाए गए थे ताकि कर्मचारियों, सुरक्षा बलों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। छड़ी मुबारक व श्राईन बोर्ड के अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर में शांति, खुशहाली की प्रार्थना की।
 
सीमित साधु संतों के साथ स्वामी अमरनाथ छड़ी मुबारक को पवित्र गुफा में गुफा के दर्शन कराए गए। इस दौरान बम बम भोले, जय शिव शंकर आदि के जयघोषों के साथ पूरा माहौल शिवमय हो गया। छड़ी मुबारक को श्रीनगर से हेलिकाप्टर के माध्यम से पवित्र गुफा तक पहुंचाया गया। वापसी पर रात्रि को छड़ी मुबारक पहलगाम में विश्राम करेगी।
 
सोमवार को पहलगाम स्थित लिद्दर नदी में छड़ी विसर्जन पूजा के साथ छड़ी का समापन होगा। कोविड महामारी के कारण इस साल लगातार दूसरी बार अमरनाथ यात्रा को रद्द किया गया है।
 
यात्रा रद्द होने के बावजूद अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से सभी पारंपरिक आध्यात्मिक गतिविधियों को संपन्न किया गया है। महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में सीमित साधुओं के साथ छड़ी मुबारक रविवार को गुफा पहुंची थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल

क्यों रद्द हुई एनएसए अ‍जीत डोभाल की रूस यात्रा?

मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? लालू यादव के परिवार से ऐश्वर्या राय का सवाल

हाईवे पर खुलेआम रंगरेलियां, भाजपा नेता धाकड़ को मिली जमानत, महिला अब भी फरार

खंडवा में निर्भया जैसी बर्बरता, गैंगरेप के बाद महिला के प्रायवेट पार्ट को क्षति पहुंचाई, महिला की दर्दनाक मौत

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई से मेंगलुरु तक भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कही स्कूल बंद तो कही ट्रेनें रद्द

दिल्ली की अदालत ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ स्वीकार की

LIVE: गांधीनगर में बोले पीएम मोदी, सिंदूरी सागर की गर्जना दिख रही है, आतंकवाद के कांटे को निकालकर रहेंगे

CoronaVirus Update : ठाणे में कोरोना संक्रमित की मौत, कल्याण डोंबिवली में भी गई 1 की जान

लिवरपुल में कार चालक ने जीत का जश्न मना रही फुटबॉल प्रशंसकों की भीड़ को रौंदा, 45 घायल

अगला लेख