LOC Tension : एलओसी पर तनातनी का माहौल, भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब के लिए तैयार, क्या दु‍आ मांग रहे हैं लाखों लोग

पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में एक कैप्टन सहित 2

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (16:53 IST)
Ceasefire : पाकिस्तान से सटी 814 किमी लंबी एलओसी (LoC) पर बढ़ते तनाव के कारण तनातनी का माहौल पैदा हो गया है। पिछले एक सप्ताह की घटनाओं के बाद एलओसी पर रहने वाले लाखों लोग एक बार फिर यह दुआ करने लगे हैं कि सीमाओं पर जारी सीजफायर को कोई आंच न आए।
 
जानकारी के लिए कल कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में एक कैप्टन सहित 2 भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने के एक दिन बाद हुआ है।
ALSO READ: LAC पर हालात ठीक नहीं, भारत बड़े ऑपरेशन के लिए तैयार, चीन को लेकर आर्मी चीफ का बड़ा बयान
रक्षाधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा-एलओसी के पास तारकुंडी क्षेत्र में एक अग्रिम चौकी पर बिना उकसावे के गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इसके बाद भारतीय सेना ने कड़ी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने सटीक आंकड़ा दिए बिना कहा कि जवाबी कार्रवाई में दुश्मन बलों को भारी नुकसान हुआ। हालांकि भारतीय सेना ने न तो इस सूचना की पुष्टि की और न ही इसका खंडन किया।
 
दरअसल, पाकिस्तानी सेना अपने जहां रूके पड़े हजारों प्रशिक्षित आतंकियों को इस ओर धकेलने को उतावली है और रक्षाधिकारियों का दावा है कि पाकिस्तानी सेना उनकी घुसपैठ को आसान बनाने के लिए सीजफायर को भी दांव पर लगा सकती है।
रक्षाधिकारियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में सीमा पार से शत्रुतापूर्ण गतिविधियों में वृद्धि के बाद नियंत्रण रेखा पर स्थिति तनावपूर्ण है। यह इस वर्ष संघर्ष विराम का पहला उल्लंघन था और पांच दिनों में सीमा पार से चौथी घटना थी।
सोमवार को राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर के कलाल इलाके में एक अग्रिम चौकी पर तैनात एक सैनिक को सीमा पार से गोली लगी थी, जबकि 8 फरवरी को राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार एक जंगल से सेना का गश्ती दल आतंकवादियों की गोलीबारी की चपेट में आ गया था। आतंकवादी स्पष्ट रूप से भारतीय सीमा में घुसने के अवसर की तलाश में थे।
 
इससे पहले 4 और 5 फरवरी की मध्यरात्रि के दौरान, पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के एक बारूदी सुरंग विस्फोट में कथित तौर पर कुछ लोग हताहत हुए थे। Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

देश को ऑपरेशन तंदूर चाहिए था, सिंदूर नहीं, लोकसभा में सपा सांसद राजभर का बयान

जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों को लेकर क्‍या बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

प्रियंका गांधी का विदेश मंत्री से सवाल, ऑपरेशन सिंदूर में अमेरिका के रोल पर चुप क्यों हैं?

वाडियार राजा का अनादर नहीं किया, बयान की गलत व्याख्या की गई : यतींद्र सिद्धारमैया

डोनाल्ड ट्रंप का मुंह बंद कराओ या भारत में.. संसद में दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से की यह मांग

अगला लेख