Allahabadia Controversy: महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस ने समय रैना को भेजा समन, 5 दिन में पेश होने का कहा

एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने रैना को 17 फरवरी से पहले बयान दर्ज करने के लिए कहा है जबकि साइबर प्रकोष्ठ ने उन्हें 18 फरवरी को तलब किया है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (16:42 IST)
Allahabadia Controversy: महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ (Maharashtra Cyber ​​Cell) और मुंबई पुलिस ने 'कॉमेडियन' समय रैना (Samay Raina) को एक वेब शो में रणवीर इलाहाबादिया (Ranvir Allahabadia) द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में अगले 5 दिन में उनके सामने पेश होने के लिए कहा है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने कहा कि रैना अमेरिका में हैं और उन्होंने जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है। साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर सोशल मीडिया 'इंफ्लुएंसर' इलाहाबादिया की टिप्पणी के संबंध में अलग-अलग जांच कर रही है। एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने रैना को 17 फरवरी से पहले बयान दर्ज करने के लिए कहा है जबकि साइबर प्रकोष्ठ ने उन्हें 18 फरवरी को तलब किया है।ALSO READ: बोल भोकाल, यूट्यूबर मालामाल, जानिए कितना कमाते हैं समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया
 
इलाहाबादिया और कुछ अन्य के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई में मौजूद असम पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले टीम बुधवार को यहां खार थाने पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।
 
गुवाहाटी पुलिस ने सोमवार को इलाहाबादिया और 4 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने रियलिटी शो पर इलाहाबादिया की टिप्पणियों के संबंध में अब तक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्व मखीजा समेत सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं।ALSO READ: रणवीर इलाहाबादिया पर FIR की मांग को लेकर भोपाल पुलिस से शिकायत, NHRC ने यूट्यूब से हटवाए अश्लील वीडियो
 
हास्य कलाकार रैना समेत 40 से अधिक लोगों को तलब किया : महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इलाहाबादिया और 'इंडियाज गॉट लैटेंट' की मेजबानी करने वाले हास्य कलाकार रैना समेत 40 से अधिक लोगों को तलब किया है। साइबर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के पिछले एपिसोड में भाग लेने वाले 'गेस्ट' और 'जज' समेत अन्य लोगों को नोटिस जारी किया।
 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर 1.6 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स वाले इलाहाबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों के बारे में टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था। मुंबई पुलिस ने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों के संबंध में अब तक सोशल मीडिया 'इंफ्लुएंसर' अपूर्वा मखीजा समेत सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि रैना अमेरिका में हैं, उन्होंने जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए और समय मांगा है। उन्होंने कहा कि 1 या 2 दिन में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर इलाहाबादिया के शहर की पुलिस के सामने पेश होने की संभावना है। एक अधिकारी ने कहा कि विवाद के सिलसिले में एक मामले की जांच के लिए असम पुलिस की एक टीम भी मुंबई में है। उन्होंने कहा कि टीम बुधवार को खार थाने पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।ALSO READ: क्या है समय रैना के पॉपुलर शो India’s Got Latent पर रणवीर इलाहाबादिया मामले में विवाद का मुद्दा, जानिए क्या होती है डार्क कॉमेडी
 
गुवाहाटी पुलिस ने सोमवार को इलाहाबादिया और 4 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इलाहाबादिया और 'इंडियाज गॉट लैटेंट' की मेजबानी करने वाले हास्य कलाकार समय रैना समेत 40 से अधिक लोगों को तलब किया है।
 
साइबर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के पिछले एपिसोड में भाग लेने वाले 'गेस्ट' और 'जज' समेत अन्य लोगों को नोटिस जारी किया। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक मखीजा, अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और इलाहाबादिया के मैनेजर समेत कम से कम सात लोग पुलिस के सामने पेश हुए हैं और बयान दर्ज कराए हैं।
 
उन्होंने बताया कि इलाहाबादिया समेत शेष लोगों के गुरुवार को पुलिस के सामने पेश होने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि जो लोग शहर से बाहर हैं, उनके भी 1-2 दिन में पुलिस के सामने पेश होने की संभावना है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर 1.6 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स वाले इलाहाबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों के बारे में टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

त्रिपुरा के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA में 3 फीसदी का इजाफा

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इतिहास के सबसे बुरे दौर में, पूर्व विदेश मंत्री ने की बातचीत की वकालत

जज यशवंत वर्मा के तबादले पर वकीलों ने उठाया सवाल, कहा- गंभीर मामला, इस्तीफा लेना चाहिए

मनजिंदर सिरसा ने की CTI अधिकारियों से मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात...

मध्‍यप्रदेश के चंबल क्षेत्र में विकास की बहार, CM यादव ने किया 1 हजार करोड़ की औद्योगिक इकाई का भूमि पूजन

अगला लेख