अमित शाह की दोषमुक्ति 'सचाई की जीत' : भाजपा

Webdunia
मंगलवार, 30 दिसंबर 2014 (20:22 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2005 के सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई अदालत द्वारा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दोषमुक्त किया जाना 'सचाई की जीत' है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चाहिए कि संप्रग शासन के दौरान सीबीआई का कथित दुरुपयोग किए जाने के लिए वह देश से माफी मांगे।
 
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शाह को आरोप मुक्त किए जाने के लिए स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष के विरुद्ध मामले आधारहीन थे और चिंता की बात यह है कि सीबीआई ने इस मामले में अपना दुरुपयोग क्यों होने दिया।
 
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विशेष सीबीआई अदालत द्वारा शाह को क्लीन चिट दिए जाने की बात जानकर वे अत्यंत खुश हैं। उन्होंने कहा, अदालत के फैसले से हमारा (भाजपा) रुख सही साबित हुआ है। 
 
भाजपा के सचिव श्रीकांत शर्मा ने आरोप लगाया कि इस निर्णय से साबित हो गया है कि शाह के खिलाफ कोई मामला नहीं था और कांग्रेस ने सत्ता में रहते राजनीतिक कारणों से उन्हें फंसाया था। उन्होंने कहा कि विशेष अदालत का निर्णय 'सचाई की जीत' है। 
 
उन्होंने कहा कि इससे हमारा यह आरोप सही साबित हुआ है कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते सीबीआई और अन्य एजेंसियों का अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ दुरुपयोग किया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
 
विशेष सीबीआई अदालत ने आज अपने संक्षिप्त फैसले में कहा, सीबीआई द्वारा निकाले गए निष्कर्ष को समग्रता के साथ स्वीकार नहीं किया जा सकता और उन्हें (शाह को) आरोपी नहीं बनाया जा सकता। 
 
सीबीआई ने गुजरात के तत्कालीन गृह राज्यमंत्री शाह को गैंगस्टर सोहराबुद्दीन शेख और मुठभेड़ के कथित प्रत्यक्षदर्शी तुलसीराम प्रजापति की हत्या में आरोपी बनाया था। सीबीआई ने इसके लिए शाह और इस मामले के दो अन्य आरोपियों के बीच टेलीफोन पर हुई कथित बातचीत का हवाला दिया था। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?