जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को नकारा-अमित शाह

Webdunia
शनिवार, 11 मार्च 2017 (16:17 IST)
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की भारी जीत से उत्साहित भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हम मणिपुर और गोवा में भी सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम उत्साहवर्धक और आनंद बढ़ाने वाले हैं। 
 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज के चुनाव परिणाम देश की राजनीति को नई दिशा देंगे। यह नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व, जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीबों के लिए जो योजनाएं बनाईं थीं उनका क्रियान्वयन भी किया है। लोगों की मोदी सरकार की योजनाओं में गहरी आस्था है। 
 
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हमारी बड़ी जीत हुई है, जबकि मणिपुर और गोवा में हमारे पास सरकार बनाने लायक बहुमत है। शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनाव परिणाम बताते हैं कि जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है। भाजपा को मोदी सरकार के प्रदर्शन के आधार पर ही वोट मिले हैं। विपक्षी दलों को भी इन परिणामों से जवाब मिला है। 
 
अमित शाह के उत्तरप्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनने के सवाल पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मेरे पास और बहुत से काम हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद निश्चित रूप से कानून व्यवस्था में सुधार आएगा। जीत के बाद भाजपा की जिम्मेदारी बढ़ी है और इससे उत्तर प्रदेश के विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा। 
 
ईवीएम में गड़बड़ी के मायावती के आरोप पर अमित शाह ने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए कहा कि मैं उनकी मन:स्थिति को अच्छी तरह समझ सकता हूं। उन्होंने कहा कि चार राज्यों की जनता ने जिस तरह भाजपा के भरोसा जताया है, पार्टी उस पर पूरी तरह खरा उतरेगी। 
 
मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के प्रश्न पर अमित शाह ने कहा कि योग्यता के आधार पर ही मुख्‍यमंत्री का चयन किया जाएगा। रविवार को पार्टी मुख्यालय में होने वाली बैठक में तय किया जाएगा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा का मुख्‍यमंत्री कौन होगा।
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख