चुनाव 2019 : गुजरात में आसान नहीं है भाजपा की राह, 26 सीटों पर जीत का लक्ष्य मुश्किल

Webdunia
रविवार, 1 जुलाई 2018 (12:47 IST)
अहमदाबाद। भाजपा प्रमुख अमित शाह ने 2019 में होने वाले आम चुनाव में गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों को बरकरार रखने का लक्ष्य रखा है, लेकिन 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए इसे एक मुश्किल कार्य माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से केवल 99 सीटों पर ही जीत दर्ज की थी।
 
हालांकि पार्टी के राज्य इकाई का कहना है कि वह 2019 में सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर आश्वस्त हैं, क्योंकि उनका मानना है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर लड़ा जाता है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 2 दिवसीय 'चिंतन शिविर' के दौरान पार्टी ने 2019 चुनाव की तैयारी पर चर्चा की। यह बैठक अहमदाबाद में 24 और 25 जून को आयोजित की गई थी। समापन सत्र में शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सभी 26 सीटों पर जीत के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा था।
 
2014 में सत्तारूढ़ पार्टी ने विपक्ष को करारी शिकस्त देते हुए राज्य में सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि दिसंबर 2017 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 182 में से केवल 99 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी थी। यहां तक कि मोरबी, अमरेली और गिर सोमनाथ जैसे जिलों में पार्टी का खाता भी नहीं खुला था।
 
भाजपा सूत्रों ने बताया कि सत्र के दौरान शाह ने पार्टी नेताओं से केंद्र में नरेन्द्र मोदी और गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा किए गए 'अच्छे काम' के बारे में लोगों को अवगत कराने का निर्देश दिया।
 
उन्होंने बताया कि शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उन मतदान केंद्रों को मजबूत करने पर ध्यान  केंद्रित करने के लिए कहा जहां पार्टी की संगठनात्मक संरचना कमजोर है। उन मतदान केंद्रों तक प्रमुख व्यक्तियों को संपर्क करने को कहा है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के जाति के नाम पर समाज को विभाजित करने के प्रयासों को लेकर भी चेताया और उनसे हिन्दुओं की एकता पर जोर देकर सभी जातियों के वोट जीतने की दिशा में काम करने के लिए कहा।
 
शाह ने पार्टी से 'माटी का लाल' होने के कारण मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अभियान चलाने का निर्देश दिया। भाजपा के राज्य इकाई के अध्यक्ष जीतू वाघानी ने बताया 2 दिवसीय बैठक के दौरान 26 लोकसभा सीटों पर फिर से कैसे जीत दर्ज की जाए, इस पर चर्चा की गई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

10 रुपए के लिए पिता का सिर काटा, मुंडी लेकर थाने पहुंचा

RSS की पसंद का होगा मध्यप्रदेश का नया भाजपा अध्यक्ष, मोहन भागवत के भोपाल दौरे से बढ़ी सियासी हलचल

SEBI की पूर्व प्रमुख माधबी पुरी बुच पर नहीं दर्ज होगी FIR, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 4 हफ्ते की राहत

सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, किसी को मियां तियां व पाकिस्तानी कहना अपराध नहीं

UP : CM योगी ने क्यों कहा, जो हमारा है, हमें मिलना चाहिए, SP पर साधा निशाना

सभी देखें

नवीनतम

देश में ऐसे समाज की जरूरत जहां कोई भेदभाव न हो : नितिन गडकरी

RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान के बाद मुंबई में भड़का मराठी विवाद, BJP आई बचाव में

केन्द्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ाई जाए, CM डॉ. मोहन यादव की वित्त आयोग से मांग

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

जमानत केस में लंबी तारीख देने पर SC हुआ सख्‍त, याचिका पर अदालतों को दिए ये आदेश

अगला लेख