Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुलवामा कैंप में जवानों के साथ अमित शाह ने बिताई रात, सुबह शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हमें फॉलो करें पुलवामा कैंप में जवानों के साथ अमित शाह ने बिताई रात, सुबह शहीदों को दी श्रद्धांजलि
, मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (09:36 IST)
नई ‍दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिन के दौरे के आखिरी दिन पुलवामा के सीआरपीएफ कैंप गए और जवानों के साथ कैंप में रात बिताई। 
 
पिछले 3 दिन से जम्मू-कश्मीर के दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विकास की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया तो सीमा से सटे गांव गए और वहां के लोगों से मिले। यही नहीं सुरक्षा बलों के कैंप का भी दौरा किया।
 
गृहमंत्री शाह ने आज सुबह पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा पुलवामा के कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के बहादुर जवानों को आज पुलवामा शहीद स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कि देश की रक्षा हेतु आपका समर्पण व सर्वोच्च बलिदान आतंकवाद के समूल नाश के हमारे संकल्प को और दृढ़ करता है। वीर बलिदानियों को कोटि-कोटि वंदन।
 
इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था, 'मैं अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ समय बिताना चाहता था, उनसे मिलकर उनके अनुभव और कठिनाइयों को जानना और जज़्बे को देखना चाहता था। इसलिए पुलवामा के लेथपोरा सीआरपीएफ कैंप में अपने बहादुर जवानों के साथ भोजन किया व आज का रात्रि विश्राम भी कैंप में जवानों के साथ करूंगा।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उच्चतम स्तर पर कच्चा तेल, जानिए 10 शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम...