आंबेडकर विवाद के बीच NDA की बैठक, जानिए किस मुद्दे को लेकर दलों के बीच मंथन

Webdunia
बुधवार, 25 दिसंबर 2024 (19:08 IST)
amit shah jp nadda meeting with nda leaders on congress ambedkar controversy : केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA ) के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बैठक की। बैठक में अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा उठाए मुद्दे जैसे आंबेडकर या अन्य में ना उलझें बल्कि सकारात्मक काम करें।

बैठक में यह भी बताया कि कैसे कांग्रेस और उसकी सरकारों ने संविधान का उल्लंघन किया है। इस बैठक में एनडीए और बेहतर समन्वय पर चर्चा हुई है। इस बात पर भी चर्चा हुई कि एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री विभिन्न सांसदों के साथ समन्वय करके उनके मुद्दे या किसी भी आवश्यक सहायता का समाधान कैसे करेंगे।
 
राजग की यह बैठक ऐसे समय में हुई जब गठबंधन एक साथ चुनाव कराने पर जोर दे रहा है और सभी घटक दल इस प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं। ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ संबंधी दो विधेयकों की जांच के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति की बैठक आठ जनवरी को होने की उम्मीद है।
ALSO READ: Pilibhit encounter : NIA- ATS सहित कई एजेंसियां जांच में जुटीं, आतंकियों के मददगारों की तलाश
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, जनता दल यूनाइटेड (जदयू)नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जनता दल(सेक्युलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी मौजूद रहे।
 
बिहार के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एस) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा और भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली भी बैठक का हिस्सा रहे।
<

BJP National President Shri @JPNadda attended the NDA leaders' meeting in New Delhi today.

Glimpses. pic.twitter.com/IMO7StSj6e

— BJP (@BJP4India) December 25, 2024 >
बैठक के एजेंडे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन सूत्रों ने बताया कि बैठक में सुशासन और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। सुशासन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार का प्रमुख थीम था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता की जयंती पर गठबंधन की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिन्हें पहली गठबंधन सरकार को सफलतापूर्वक पूर्ण कार्यकाल तक चलाने का श्रेय दिया जाता है। इनपुट भाषा 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख