अमित शाह बोले, कालाधन वापस लाना मुश्किल

Webdunia
नई दिल्ली। कालेधन के मुद्दे पर घिरी भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि इस मामले में कार्रवाई करने में अंतरराष्ट्रीय संधियों के आड़े आने के कारण यह जटिल विषय है, लेकिन इन अंतरराष्ट्रीय संधियों का समाधान निकालने के बाद अपराधियों को उचित सजा दी जाएगी।
 
उन्होंने संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित नहीं होने देने के लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को विकास के रास्ते पर बढ़ने से रोकने की उनकी सारी कोशिशें बेकार साबित होंगी।
 
शाह ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कालाधन वापस लाना बहुत जटिल विषय है। विदेशों में जमा कालाधन वापस लाना केवल भारत के हाथों में नहीं है, क्योंकि कई अंतरराष्ट्रीय संधियां आड़े आ रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनियाभर में कालेधन के मुद्दे पर माहौल बनाया है और इस समस्या से निपटने के लिए अनेक देशों के बीच आम सहमति बनाई है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि एक बार अंतरराष्ट्रीय संधियों का समाधान निकाल लिया जाए तो भाजपा अपराधियों को उचित सजा देने में सफल होगी।
 
शाह ने कहा कि भाजपा नीत सरकार ने सत्ता में आते ही कैबिनेट की पहली बैठक में कालेधन पर एसआईटी का गठन किया गया और उसे 700 खाताधारकों के नाम बताए। पिछली सरकार ने गत कई वर्षों तक यह काम नहीं किया।
 
संसद में अवरोध पैदा करने और प्रमुख विधेयकों को पारित नहीं होने देने को लेकर विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए शाह ने कहा कि अगर विपक्ष सोचता है कि वह राज्यसभा को बाधित करके विकास के एजेंडे को रोक सकता है तो वे गलत हैं।
 
उन्होंने दिल्ली की जनता का आह्वान किया कि दिल्ली में नरेन्द्र मोदी के विजय रथ को आगे बढ़ाएं और जीत दिलाएं।
 
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उसने झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे स्थापित होगी शांति?

पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?

सभी देखें

नवीनतम

CM मोहन यादव बोले- आदिवासियों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रोचक होगा मुकाबला, आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा मैदान में

हैदराबाद में पटाखा दुकान में भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक, मची अफरातफरी

इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खरीदा स्वेटर

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...