अमित शाह ने राहुल को कहा 'बबुआ', ऐसे विपक्ष पर खुद को बताया भाग्यशाली

Webdunia
शनिवार, 9 जून 2018 (09:01 IST)
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज राहुल गांधी को 'बबुआ' कहकर उनका मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कोई न कोई चीज नहीं करने को लेकर सरकार पर हमला करते रहते हैं, जबकि उन्हें भारत में दशकों तक शासन करने वाली अपनी उन तीन पीढ़ियों के कामकाज का ब्योरा देना चाहिए।


केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर के प्रतिनिधित्व वाले जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने उपचुनावों में भाजपा को मिली हार पर खुश होने को लेकर भी प्रतिद्वंद्वी पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि वे खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें एक ऐसा विपक्ष मिला है जो कुछ उपचुनावों में मिली जीत को लेकर ही खुश है, जबकि वह कई राज्यों में सत्ता से बाहर हो गई।

उन्होंने यहां कहा, हम आठ उपचुनाव हारे हैं, लेकिन 14 राज्यों में उनसे (विपक्षी पार्टी) सत्ता छीन ली। शाह ने शौचालयों के निर्माण, एलपीजी सिलेंडर के वितरण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए मोदी सरकार के कामकाज का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी कहते हैं कि यह नहीं हुआ, वह नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, अरे बबुआ, मुझे बताओ भाई आप लोगों ने 70 साल में क्या किया? आपकी तीन पीढ़ियां 70 साल तक सत्ता में रहीं और यदि उन्होंने ये काम किया होता तो लोगों को शौचालय और गरीब माताओं को सिलेंडर मुहैया करने का हमें सौभाग्य नहीं मिलता।

भाजपा अध्यक्ष ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष जमीन से कट गई है। कोई नहीं जानता कि कब वह छुट्टी पर जाते हैं और कब वापस आते हैं। उन्होंने व्यंग्यपूर्ण तरीके से कहा कि गुजरात और राजस्थान में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और उसे सह पाना मुश्किल है। शाह ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं से ओवरटाइम काम करने के लिए कहा। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख